बुधवार, 19 फ़रवरी 2025

सुल्तानपुर :मकान की दीवार गिरन से तीन मासूम बच्चों की दबकर मौत,मचा कोहराम।||Sultanpur:Three innocent children died after being crushed under the wall of a house which collapsed, causing chaos.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
मकान की दीवार गिरन से तीन मासूम बच्चों की दबकर मौत,मचा कोहराम।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के थाना गोसाईंगंज क्षेत्र के दर्जीपुर गांव में सोमवार शाम साढ़े चार बजे जर्जर मकान की दीवार और छज्जा अचानक खेल रहे मासूम बच्चों पर गिर गया। इस हादसे में तीन मासूमों की जान चली गई। घटना में शहबान (9) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल इशू और सैनूद को लखनऊ रेफर किया गया, जहां मंगलवार को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना गोसाईगंज क्षेत्र
दर्जीपुर गांव में सोमवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक निर्माणधीन मकान का छज्जा और दिवार पास मे खेल रहे बच्चों के उपर गिर गया।और तीन मासूमो की जान चली गई।
मुस्तकीन उर्फ बखेडू के अधूरे पड़े पक्के मकान के पास सात बच्चे खेल रहे थे। इनमें शहबान, सैनुद, आलिम, आरिज, सैयम, मो.इसु और असरफ शामिल थे। अचानक छज्जा सहित पक्की दीवार गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर बच्चों को मलबे से निकाला। भटमई चौकी इंचार्ज जितेंद्र यादव और कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने घायल बच्चों को सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
मलबा हटाने के दौरान चार और लोग घायल हुए। इनमें वारिस (24), रज्जाक (32), आफताब आलम (28) और शेहरे (42) शामिल हैं। जयसिंहपुर तहसीलदार मयंक मिश्रा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि दीवार जर्जर थी, जिससे यह हादसा हुआ। पीड़ित परिवारों को शासन स्तर से मदद दी जाएगी। हादसे के बाद से गांव में मातम का माहौल है।