सोमवार, 17 फ़रवरी 2025

लखनऊ :UBER ड्राइवर से लूट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार,लूटी गयी कार व समान बरामद।।||Lucknow:Three robbers who looted an Uber driver have been arrested, the stolen car and other items have been recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
UBER ड्राइवर से लूट करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार,लूटी गयी कार व समान बरामद।।
◆कैब बुक कर ड्राइवर के साथ मारपीट कर की थी लूट ।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गाजीपुर इलाके मे शातिर बदमाशों ने UBER कैब बुक कर सूनसान इलाके मे ले जाकर ड्राइवर के साथ मारपीट कर कार समेत अन्य समान लूट कर फरार हुए लुटेरों को पुलिस टीम ने सूचना के बाद छानबीन के दौरान तीन शातिर लुटेरों को सोमवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई कार समेत अन्य समान बरामद किया। पुलिस पकडे गए लुटेरों के विरूद्ध विधिक वर्क कर जेल भेज दिया। घटना का खुलासा करने मे 
अपराध शाखा, क्राइम टीम उत्तरी व थाना गाजीपुर की संयुक्त कार्यवाही मे सफलता हाथ लगी।
विस्तार :
DCP नार्थ ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना पीजीआई क्षेत्र सेक्टर 6 सी वृन्दावन योजना निवासी राकेश मिश्रा जो UBER में कार चलाते हैं इन्होंने सूचना दिया गया कि उनकी गाड़ी TOUR S DZIRE जिसका नं0 UP32UN0748 है, जिसे वह UBER में चलाते हैं। दिनांक 15.02.2025 को देर रात्रि समय करीब 11.55 बजे पालिटेक्निक चौराहे पर एक राइड मिली जिसमें तीन लड़के बैठे। बुकिंग रामस्वरुप इन्स्टीट्यूट की थी पॉलटेक्निक से आगे ले जाकर देवा रोड की तरफ इन्स्टीट्यूट से पहले ही गाड़ी अपने कब्जे में लेकर उन्हें मारा पीटा और गाड़ी खुद चलाने लगे और लगभग 2 घन्टे घुमाने के बाद मारते पीटते हुए उनका पर्स मोबाइल पैसे इत्यादि छीन लिए और IIM रोड पर गाडी लेकर चले गए। पीडित कार चालक की तहरीर पर स्थानीय थाना गाजीपुर मे एफआईआर दर्ज कर पुलिस टीम अज्ञात लुटेरों की तलाश में जुट गई और सम्भावित राते की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहारे 17/02/2025 को अपराध शाखा, क्राइम टीम उत्तरी व थाना गाजीपुर की संयुक्त पुलिस टीम मुखबिर खास सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र इन्दिरा उजाला अपार्टमेन्ट के पास पहुंची तो देखा कि बंधा रोड पर एक कार है। पुलिस टीम को उक्त कार की तरफ आते देख कार में बैठे व्यक्तियों द्वारा पुलिस की गाड़ी देखकर अपनी गाड़ी स्टार्ट कर भागने का प्रयास किया किन्तु पुलिस टीम द्वारा अपना वाहन से ओवर टेककर उक्त गाड़ी को रोक लिया गया। रोकी गयी गाड़ी नम्बर UP32UN0748 तस्दीक होने पर अन्दर बैठे व्यक्तियों को गाड़ी से बाहर निकलवाकर नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो ड्राइविंग सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम सक्षम शुक्ला पुत्र दिनेश कुमार शुक्ला नि0- 545क/518 रजानगर पारा रोड राजाजीपुरम थाना पारा लखनऊ । ड्राइवर सीट के बगल में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अनुराग दुबे पुत्र सावली मोहन दुबे नि0-548/498 चन्द्रोदयनगर राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ। तथा पिछली सीट पर बैठे तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम -इजहार हुसैन उर्फ सैय्यद अरमान पुत्र इकबाल हुसैन नि0-285/559ख न्यू गणेशपुरी ऐशबाग थाना बाजारखाला लखनऊ का रहने वाला बताया। इनके कब्जे से घटना मे मोबाइल सैमसंग रंग हल्का आसमानी जिसके बारे में पूछने पर बताया कि यह वही मोबाइल है जिससे हमनें दिनांक 16/02/2025 को ऊबर कम्पनी की गाड़ी बुक की थी व वादी मुकदमा से लूटा गया एक पर्स जिसमें रखे हुए राकेश मिश्रा के कागजात आधार कार्ड राकेश मिश्रा,  ए.टी.एम SBI तथा  आधार कार्ड इन्दु मिश्रा पत्नी राकेश मिश्रा, डेबिड कार्ड SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा Easy बीजा प्लेटिनम तथा एक DL व 02 पैन कार्ड तथा 01 मोबाइल Real me क्रीम कलर IMEI नम्बर 80229063892198/68 तथा 80229063892180/68, तथा एवं 120/- रुपये नकद बरामद हुआ। गाड़ी के डैश बॉक्स को चेक किया गया तो उसमें  RC नं0- UP32UN0748 प्राप्त हुई। 
बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गयी। तीनों व्यक्तियों को उनके द्वारा किये गये अपराध से अवगत कराते हुए नियमानुसार अन्तर्गत धारा 309 (4)/317(2) बी.एन.एस. में हिरासत पुलिस लिया गया। इनके अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।