उन्नाव :
विदेशी मुद्रा का लालच देकर ठगी करने वाला बांग्लादेशी गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे।।
◆पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार, फर्जी आईडी व अन्य समान किया बरामद।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना बीघा पुलिस एवं स्वाट, सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में बड़ा खुलासा करते हुए
विदेशी मुद्रा का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाला बांग्लादेशी गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार डबल आधार कार्ड एव वोटर आईडी,पासपोर्ट समेत विदेशी मुद्रा एवं अन्य समान बरामद किया है।इनके गिरोह की अन्य जानकारी पुलिस जुटा रही है। गिररोह के सरगना ने जनपद रायबरेली निवासी मानू सोनी से भारतीय मुद्रा के बदले सऊदी मुद्रा रियाल देने का लालच देकर लाखों की ठगी करने का थाना बीधापुर उन्नाव मे मुकदमा दर्ज कराया जाता है।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीडित मानू सोनी पुत्र बिन्दा चरन निवासी ग्राम पूरेचन्दू मजरे कलही थाना सरेनी जनपद- रायबरेली ने 21 फरवरी को थाना बीघापुर उन्नाव मे तहरीरी सूचना दी कि दो अज्ञात लोगों ने भारतीय मुद्रा के बदले सऊदी मुद्रा रियाल देने का लालच देकर करीब एक लाख पचपन हजार रुपया लेकर बदले में कागज की गड्डी दे कर टप्पेबाजी करके मौके से चले गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बीघापुर पर मु0अ0सं0 43/2025 धारा 316(2)/318(4) बीएनएस बनाम दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया। टप्पेबाजी का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमो का ठगन किया। पुलिस टीम घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस की मदद से छानबीन शुरु की और पुलिस टीम ने मुखबिर की सहायता से स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम ठगपुरवा कट के पास से पांच टप्पेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिनका नाम अब्दुल जलील पुत्र अब्दुल हुसैन उम्र 46 वर्ष नि0 रघुवीर बिहार कालोनी जमुना पर लोहवन जनपद मथुरा ।
2.मासूम मुल्ला पुत्र शाहद अली मुल्ला उम्र 36 वर्ष नि0 काली कतला थाना जीवन तला जिला उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल 3.मिन्टू पुत्र सुकूर अली उम्र 32 वर्ष नि0 रघुवीर बिहार कालोनी कोदवन ग्राम थाना जमुनापर मथुरा ।
4.हमीदा पत्नी मिन्टू उम्र 30 वर्ष नि0 रघुवीर बिहार कालोनी लोहवन ग्राम थाना जमुनापार मथुरा ।
5.अफरोजा पत्नी खैरुल उम्र 35 वर्ष नि0 रघुवीर बिहार कालोनी जनपद मथुरा का रहने वाला बताया। जिनके पास से टप्पेबाजी के बचे हुए 44,020/- रूपये व अन्य अपराधो से संबंधित अवैध कागजात,मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बांग्लादेशी वीजा पासपोर्ट, नोटनुमा मोड़कर बनाया गया कागज का बण्डल, बैंक ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट आदि बरामद किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 338/339/340(2)/317(2)/111 BNS की बढोत्तरी कर बरामद मो0सा0 को 207 MV ACT मे सीज कर अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
◆बरामदगी से पुलिस के उड़े होश बढा जांच का दायर।
1. 11 मोबाइल कीपैड
2. 05 मोबाइल स्मार्टफोन
3. 06 सिम कार्ड (03 जियो सिम, 02 एयरटेल सिम, 01 बांग्लादेशी SKITTO सिम)
4. 03 पैन कार्ड
5. 04 एक ही ब्यक्ति के दो आधार कार्ड अब्दुल जलील के अलग अलग पता के है।
6. एक वोटर आईडी कार्ड अब्दुल जलील का दिल्ली के पते का है।
7. 44020 रूपये भारतीय नोट (200 की 40 नोट, 500 की 72 नोट, 10 रूपये की 02 नोट, 50 सऊदी रियाल की 20 नोट)
8. न्यूजपेपर कागज का बंडल नीली रुमाल मे बंधा हुआ
9. राष्ट्रीय आईडी कार्ड बांग्लादेशी की छायाप्रति जलील की ।
10. वीजा बांग्लादेशी
11. भारतीय वीजा की छायाप्रति।
12. पासपोर्ट रुमिशा बेगम ID NO. 3323673479
13. पहचान पत्र बांग्लादेशी जलील दो
14. पासपोर्ट हमीदा का।
15. बांग्लादेशी पहचान पत्र अलोमगर
16. पासपोर्ट जलील का 01 अदद
17. ड्राइविंग लाइसेंस जलील का 01 अदद
18. ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट 01 अदद
19. बांग्लादेशी वीजा जलील का 01 अदद
20. ट्रांजेक्शन स्टेटमेंट 03 अदद परवीन का
21. घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 हीरो हाण्डा CD DELUX कूटरचित नंबर प्लेट DL9SAH4801
आपराधिक इतिहास अभियुक्ता मिंटू उपरोक्त ।
1.मु0अ0सं0 609/22 धारा 379/411/34 IPC थाना कोतवाली नगर जनपद हरदोई
2.मु0अ0सं0 765/22 धारा- 420/406/411/34 IPC व 14 विदेशी अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद हरदोई
3.मु0अ0सं0 472/22 धारा – 34/379/411 IPC थाना बिलग्राम जनपद हरदोई
आपराधिक इतिहास अभियुक्ता अफरोजा उपरोक्त।
1.मु0अ0सं0 609/22 धारा 379/411/34 IPC थाना कोतवाली नगर जनपद हरदोई
2.मु0अ0सं0 765/22 धारा- 420/406/411/34 IPC व 14 विदेशी अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद हरदोई
3.मु0अ0सं0 472/22 धारा – 34/379/411 IPC थाना बिलग्राम जनपद हरदोई
आपराधिक इतिहास अभियुक्ता हमीदा उपरोक्त ।
1.मु0अ0सं0 609/22 धारा 379/411/34 IPC थाना कोतवाली नगर जनपद हरदोई
2.मु0अ0सं0 765/22 धारा- 420/406/411/34 IPC व 14 विदेशी अधि0 थाना कोतवाली नगर जनपद हरदोई
3.मु0अ0सं0 472/22 धारा – 34/379/411 IPC थाना बिलग्राम जनपद हरदोई
आपराधिक इतिसार अभियुक्ता अब्दुल जलील उपरोक्त।
मु0अ0सं0 483/20 धारा 379/411 IPC थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव
मु0अ0सं0 713/20 धारा 419/420/411/414 IPC थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. थानाध्यक्ष थाना बीघापुर राजपाल।।
2. उ0नि0 सूरज सिंह,3. का0 आदित्य कुमार,4. म0का0 सीमा देवी,
स्वाट टीम-
1. उ0नि0 जयप्रकाश प्रभारी स्वाट टीम उन्नाव
2. हे0का0 आशीष मिश्रा स्वाट टीम उन्नाव
3. हे0का0 सतेन्द्र कुमार स्वाट टीम उन्नाव
4. का0 रवि कुमार स्वाट टीम उन्नाव
5. का0 गौरव चौधरी स्वाट टीम उन्नाव
6.. का0 नितेश कुमार स्वाट टीम उन्नाव
7. का0 शुभम कुमार तोमर स्वाट टीम उन्नाव
सर्विलांस टीम-
1. उ0नि0 निखलेश कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल,2. हे0का0 राधेश्याम,3. हे0का0 प्रशांत कुमार,4. का0 शुभम तोमर,
5.का0 अरुण