शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

उन्नाव :ई रिक्शा की बैटरी चोरी करने वालेदो चोर गिरफ्तार,तीन बैटरी बरामद।||Unnao:Two thieves arrested for stealing e-rickshaw batteries, three batteries recovered.||

शेयर करें:
उन्नाव :
ई रिक्शा की बैटरी चोरी करने वाले
दो चोर गिरफ्तार,तीन बैटरी बरामद।
◆चोरी मोटरसाइकिल से करते थे चोरी।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना सफीपुर पुलिस टीम रात्रि चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर दो शातिर चोरो चोरी की तीन बैटरी और बाइक के साथ गिरफ्तार किया।
पकड़े गए युवकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत
 थाना सफीपुर पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल व तीन ई रिक्शा बैटरी बरामद कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने अपना नाम व पता डिन्गा उर्फ राजेश लोधी निवासी ग्राम करौंदी थाना सफीपुर उन्नाव और दूसरे अजय लोध  ग्राम पण्डितखेड़ा थाना माखी उन्नाव का रहने वाला बताया है।
थाना सफीपुर मे दर्ज चोरी का खुलासा करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।