गुरुवार, 6 मार्च 2025

गोण्डा- थाना को0 देहात पुलिस ने 2 हत्याभियुक्तों को किया गिरफ्तार, आलाकत्ल लाठी व लोहे की राॅड बरामद

शेयर करें:
गोण्डा- थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्रामसभा महादेवा के मजरा पिपरी सागरा मे 2 मार्च को एक यूवक के साथ गाँव के ही कुछ दबंगो ने मारपीट किया था। इलाज के दौरान उक्त यूवक की लखनऊ मे मृत्यु हो गई थी। इस मामले मे पुलिस ने मृतक के पिता के तहरीर पर 4 लोगो के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया था और सभी की तलाश शुरू थी। पांच मार्च को पुलिस ने इसमें से दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की है। यह जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया की भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट में 1 व्यक्ति की मृत्यु हुई थी, उन्होंने कहा की प्रकरण में 2 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। उन्होंने बताया की मृतक के पिता विजय कुमार की तहरीर पर थाना को0 देहात में 4 नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। सम्बन्धित दो हत्याभियुक्तों भोला उर्फ भोलेनाथ उर्फ रामनरेश तिवारी पुत्र बाबूराम तिवारी और संजय उर्फ अभय तिवारी पुत्र बाबूराम तिवारी निवासीगण पिपरी सागर मौजा महदेवा थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को सोनी गुमटी रेलवे स्टेशन मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों की निशानदेही से आलाकत्ल लाठी व लोहे की राॅड बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 देहात पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की गई।

= यह था पूरा मामला = 
         गोण्डा कोतवाली देहात के पुलिस चौकी सालपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा महादेवा के मजरा पिपरी सागरा मे 24 वर्षीय मनोज तिवारी उर्फ पवन तिवारी की 2 मार्च को जमकर पिटाई हुई थी और ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती के दौरान उसकी मौत अगले दिन हो गई थी। परिजनों की माने तो घर से खेत देखने जा रहे इस युवक को विपक्षियों ने घेरकर मरणासन्न कर दिया था और इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी। पीड़ित परिजनों ने बताया की बीते 9 दिसम्बर 2024 मे मनोज उर्फ़ पवन का बिबाह हुआ था और हाल ही में उसका गौना आने वाला था। गाँव के लोगो द्वारा बताया गया की यहाँ दो आपसी पट्टीदार का मामला वर्षों से जमीनी बिबाद को लेकर चला आ रहा है। लगभग 5 महीने पूर्व भी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्ष के लोग चोटिल हुए थे। पीड़ित परिजनों का कहना है की मनोज तिवारी उर्फ पवन बीते दो मार्च को अपने घर से खेत देखने जा रहे थे जैसे ही वह गांव से बाहर जंगल में पहुचा वहाँ छिपे विपक्षीयों ने घेरकर लाठी डंडों आदि से मार-पीट कर उसे लहूलुहान कर भाग गए। घायल यूवक को परिजन जिला अस्पताल गोण्डा इलाज हेतु लेकर गए थे जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने लखनऊ रिफर कर दिया था और वहा उसकी मौत हो गई।