शनिवार, 22 मार्च 2025

लखनऊ :किसानों की उपज को संरक्षित करने हेतु भण्डारण की उचित व्यवस्था की जा रही : डॉ0आशीष K भूटानी।||Lucknow:Proper storage arrangements are being made to preserve the farmers' produce: Dr. Ashish K Bhutani.||

शेयर करें:
लखनऊ :
किसानों की उपज को संरक्षित करने हेतु भण्डारण की उचित व्यवस्था की जा रही : डॉ0आशीष K भूटानी।।
दो टूक: वर्तमान समय में सरकारी समितियों के कार्यक्षेत्र में विस्तार होने के कारण समितियों को अब अपने नये स्वरूप में कार्य करने के लिए नवीन तकनीक व संसाधनों का प्रयोग करना चाहिए। इससे समितियां आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी। यह विचार सचिव, सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार डॉ0आशीष कुमार भूटानी ने लखनऊ स्थित आयुक्त एवं निबंधक कार्यालय उ0प्र0 के सभाकक्ष में प्रमुख सचिव सहकारिता, उ0प्र0 शासन के साथ विभाग के प्रबंध निदेशक, अपर आयुक्त एवं अपर निबन्धकों तथा प्रदेश के अन्य 09 विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करते हुए व्यक्त किये।
 विस्तार:
इस अवसर पर डॉ0 भूटानी ने पहले समितियों के कार्य क्षेत्र के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने अधिकारियों को सुझाव दिये कि जिन क्षेत्रों में समितियां नहीं है, वहां नयी समितियां बनायी जाय। समितियों में नये लोगों को जोड़ा जाय। इसके लिए लोगों से नियमित सम्पर्क किये जायं। 
सचिव भारत सरकार ने कहा कि किसानों की उपज को संरक्षित करने के लिए भण्डारण की उचित व्यवस्था की जा रही है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव सहकारिता सौरभ बाबू ने विभागीय कार्यों की प्रगति रिपोर्ट का प्रजेन्टेशन प्रस्तुत करते हुए विभाग में हो रहे नवीन कार्यों के विषय में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 में उ0प्र0 सहकारिता विभाग द्वारा किये जा रहे जनहित व जागरूकता के कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आईवाईसी-2025 के शुभारम्भ पर मेगा इवेंट का उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा सहकारिता ध्वज फहरा कर किया गया। ‘‘आईवाईसी-2025 लोगो’’ के साथ समस्त कार्यालयों के बैनर, पोस्टर, होर्डिंग्स, लेटर पैड आदि का रीब्रांडिंग का कार्य किया गया। प्रदेश में ‘‘रन फॉर कोआपरेशन’’ आईवाईसी-2025 के तहत मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन में 5,000 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया, जिसमें खेल, स्कूल, कॉलेज, विभिन्न संगठनों और सभी सहकारी संस्थानों के प्रतिभागी शामिल हुए। साथ ही प्रदेश में सहकारिता विभाग द्वारा महाकुंभ-2025, प्रयागराज में स्टॉल की  स्थापना की गयी जिसमें यूपीसीबी की विभिन्न ऋण योजनाओं और उत्पादों का प्रदर्शन, सहकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रमुख कार्यक्रम ‘‘सहकार से समृद्धि’’ के तहत उठाए गए विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरूकता एवं उत्तर प्रदेश की विभिन्न सहकारी संस्थाओं की उपलब्धियों को उजागर करना, जो गोदाम निर्माण, भवन निर्माण आदि में संलग्न हैं की प्रदर्शनी लगायी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यूपीएसडब्ल्यूसी के 20,000 एमटी गोदामों का उद्घाटन किया जा रहा है।
 
प्रमुख सचिव सहकारिता ने बताया कि सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जे.पी.एस. राठौर जी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष ;प्ल्ब्.2025द्ध के अंतर्गत गतिविधियों के प्रचार और निगरानी के लिए एक वेब पोर्टल लॉन्च किया गया है। यह पोर्टल सहकारी संगठनों द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को डिजिटल रूप में प्रस्तुत और मॉनिटर करने के लिए विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रमों में जनभागीदारी को भी सुगम बनाया जा सकता है पोर्टल से सहकारी गतिविधियों के प्रचार में मदद मिलेगी, युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करेगा, सहकारी आंदोलन को मजबूती और व्यापक पहचान प्रदान करने के साथ-साथ यह सहकारी संगठनों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा, जिससे वे अपनी पहल को बड़े स्तर पर साझा कर सकेंगे।
आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता उ0प्र0  अनिल कुमार सिंह ने बताया कि सहकारिता विभाग आयुक्त एवं निबन्धक कार्यालय को ई-ऑफिस प्लेटफॉर्म पर शामिल करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। इससे विभागीय कार्याें में दक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
इस अवसर पर महावीर प्रसाद गौतम विशेष सचिव खाद्य, अपर आयुक्त खाद्य, राकेश कुमार मिश्र दुग्ध आयुक्त, राम केवल सचिव राजस्व,ओ0पी0 वर्मा विशेष सचिव कृषि, एन0एस. रहमानी निदेशक मत्स्य, शिवराज कुमार यादव संयुक्त सचिव उद्यान,अशोक कुमार प्रबन्धक पीसीडीएफ,  आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता उ0प्र0 अनिल कुमार सिंह,  प्रबन्ध निदेशक पीसीएफ, अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक प्रशासन,प्रबंध निदेशक पीसीयू श्रीकान्त गोस्वामी, आर.के. कुलश्रेष्ठ प्रबन्ध निदेशक यूपीसीबी, सतीश चन्द्र मिश्रा, देवमणि मिश्रा, मनोज कुमार द्विवेदी, ए0एन0 सिंह, दीपक सिंह संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबंधक सहकारिता, लखनऊ मंडल लखनऊ के साथ एम डी चीनी मिल संघ,  नाबार्ड, दुग्ध संघ, मत्स्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।