शुक्रवार, 21 मार्च 2025

लखनऊ : रोडवेज के एसी बसों के किराए में 10% की कमी,30 अप्रैल तक उठा सकेंगे लाभ।||Lucknow : 10% reduction in fares of Roadways AC buses, benefit can be availed till 30th April.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
रोडवेज के एसी बसों के किराए में 10% की कमी,30 अप्रैल तक उठा सकेंगे लाभ।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि 22 मार्च से 30 अप्रैल तक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा संचालित समस्त वातानुकूलित बसों के किराए में न्यूनतम 10% तक की कमी की गई है। उन्होंने बताया कि यह कमी परिवहन निगम के लाभ की स्थिति को देखते हुए और यात्रियों को बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के लिए की गई है।इससे यात्री साधारण बसों के लगभग  किराए में जनरथ सेवा का आनंद उठा सकते हैं।
विस्तार:
परिवहन मंत्री ने बताया कि वातानुकूलित बसों यथा जनरथ, पिंक, शताब्दी हाई एंड बसों (वोल्वो) वातानुकूलित शयनयान में  छूट प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि वातानुकृत 3 2 का किराया 1.45 प्रति किलोमीटर, 22 बस सेवा का किराया 1.60 रुपए प्रति किलोमीटर हाई एंड बसों (वोल्वो) 2.30 रूपए एवं वातानुकूलित शयनयान का किराया 2.10 रुपए होगा। उन्होंने बताया कि वातानाकुलित बसों के किराए में सर्दियों के समय में 10% की कमी वातानुकूलित वस्तुओं के किराए में  परिवहन निगम द्वारा साधारणतः की जाती है। परंतु इस वर्ष लाभ की स्थिति को देखते हुए इसे 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया गया है।