अम्बेडकरनगर :
खेल के मैदान समेत 10 बीघा से अधिक सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर में
भूमि पर अवैध कब्जा शासन प्रशासन बना मूकदर्शक चार बीघा से अधिक भूमि भूमाफियाओं ने स्वयं का मकान बनाकर कब्जा किया दूसरी तरफ 6 बीघा लगभग भूमि पर मंच कब्जा किया।।
विस्तार:
संरक्षित भूमि तालाब,शमशान समेत अन्य जनहित मे काम आने वाली जमीन पर अवैध पक्का निर्माण कर लोगों ने कब्जा कर रखा है। वहीं तलाब को अमृत सरोवर के तहत सुंदरीकरण करते हुए सुंदरता का स्वरूप देते हुए ग्राम सभा का शोभा बढ़ाने का कार्य कर रही हैं
वही ग्राम सभा की जमीन पर खनन माफिया और भू माफिया अराजक तत्वों के द्वारा कांदीपुर ग्राम सभा में तालाब की भूमि पर कब्जा किया जा रहा है। गाटा संख्या 1159 ,1160 तालाब भूमि के नाम से दर्ज है*
गाटा संख्या 1178 खेल मैदान के नाम से दर्ज है। गाटा संख्या 1395 ऊसर भूमि के नाम दर्ज है तो गाटा संख्या 470 उसर भूमि के नाम पर दर्ज है । गाटा संख्या 470 पर ट्यूबेल लगाकर कब्जा है । गाटा संख्या 1395 पर घर बनाकर कब्ज़ा। गाटा संख्या 1159 ,1160 तलाब पर खनन माफियाओं का कब्जा है।
स्थानीय लोगों का मांग है की शासन प्रशासन ग्राम सभा के विकास हेतु जल्द से जल्द सरकारी भूमि को खाली कराए जाने का काम करें
वही उप जिलाधिकारी और तहसीलदार जलालपुर ने जांच करा कार्यवाही करने का आश्वासन दिए हैं।