लखनऊ :
अवैध हुक्का बार पर पुलिस का एक्शन,
कर्मचारियों समेत 11 अरेस्ट।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोमती नगर विस्तार इलाके में पुलिस ने एक अवैध हुक्का बार पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने सोशल स्काई कैफे" मलेशेमऊ पेट्रोल पम्प के बगल में अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर कार्यवाही करते हुए मौके से 9 हुक्के और भारी मात्रा में फ्लेवर बरामद किए हैं। इस कार्रवाई में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर अवैध रूप से संचालित कैफे को सील किया गया।
विस्तार :
दिनांक 22.03.2025 को चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर सोशल स्काई कैफे, मलेशेमऊ पेट्रोल पम्प के बगल, मलेशेमऊ, थाना गोमती नगर विस्तार लखनऊ में हुक्का पीने व पिलाने की सूचना प्राप्त हुई थी।
उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुये थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सोशल स्काई कैफे , मलेशेमऊ पेट्रोल पम्प के बगल, मलेशेमऊ, थाना गोमती नगर विस्तार लखनऊ को चेक किया गया तो उक्त सोशल स्काई कैफे में 1. अमन यादव 2. अनूप कुमार 3. आफताब आलम 4. अबू सहमा 5. मो0 नफीस आलम 6. फुजैल खान 7. जैब खान 8. कादिर मंसूरी 9. जैनुल 10. अब्दुल हस्सान खान 11. अब्दुल्ला खान उपस्थित मिले।
उक्त कैफे में अवैध रुप से 07 अदद हुक्का चालू हालात में, 02 अदद हुक्का टूटे हुये, 20 अदद चिलम 15 अदद पाइप, 09 सपोर्टिंग रॉड, 06 चिमटी एवं 02 अदद 01 किलो को पैकेट कोयलों का टुकड़ा, 53 अदद पैकेट हुक्का फ्लेवर पैक व 09 खुले पैकेट जिन पर तम्बाकू के उपयोग से जीवन के खतरे के सम्बन्ध मे शर्ते लिखी है (टोबैको यूजर्स डाई यंगर व टोबैको काँजेज पेनफूल डेथ), 02 पैकेट फिल्टर बंद व 01 खुला हुआ, 02 अदद सिल्वर फॉइल पैकेट बंद व 01 खुला प्रयोग किया हुआ, 01 डिब्बा सुपारी बंद व 01 खुला डिब्बा प्रयोग किया हुआ, 01 अदद हुक्का चार्जर, 02 अदद हीटर, 04 अदद स्प्रिंग मिला जिनके बारे में अभियुक्तगण से सम्बन्धित प्रपत्र आदेश दिखाने के लिये कहा गया तो कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नही करा पाये।
अभियुक्तगण उपरोक्त को उनके द्वारा कारित किये गये उक्त अपराध के संबंध में अवगत कराते हुए आज दिनांक 22.03.2025 को सुबह समय लगभग 04.00 बजे सोशल स्काई कैफे मलेशेमऊ से हिरासत पुलिस में लिया गया, दौराने गिरफ्तारी व बरामदगी माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेशों एवं निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया गया व मौके पर फर्द तैयार किया गया व फर्द के आधार पर मु0अ0सं0 51/2025 धारा 271 भा०न्या0सं0-2023 एवं धारा 4/25 सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ पर पंजीकृत किया गया तथा अवैध रूप से संचालित कैफे को सील किया गया।
◆गिरफ्तार का विवरण-
1-अमन यादव पुत्र विजय कुमार निवासी बेनी का पुरवा थाना बल्दीराय सुल्तानपुर हाल पता सोशल स्काई कैफे, मलेशेमऊ पेट्रोल पम्प के बगल, मलेशेमऊ, थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष (कर्मचारी)
2- अनूप कुमार पुत्र सुरेश निवासी पगरोही, थाना कोतवाली देहात जनपद सीतापुर, हाल पता सोशल स्काई कैफे , मलेशेमऊ पेट्रोल पम्प के बगल, मलेशेमऊ, थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ उम्र करीब 23 वर्ष (कर्मचारी)
3- आफताब आलम पुत्र दोस्त मोहम्मद निवासी म0नं0 707, तुरकैया, थाना पक्के जिला बस्ती हाल पता इंटिग्रल यूनिवर्सिटी, थाना गुडम्बा, जनपद लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष
4 - अबू सहमा पुत्र सफर अली निवासी ग्राम धनेसर पुर, थाना वजीरगंज जिला गोंडा, हाल पता इंटिग्रल यूनिवर्सिटी, थाना गुडम्बा, जनपद लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष
5 - मो० नफीस आलम पुत्र मो० महबूब आलम निवासी ग्राम लिलपुर, थाना अलीनगर, जिला दरभंगा, बिहार हाल पता इंटिग्रल यूनिवर्सिटी, थाना गुडम्बा, जनपद लखनऊ उम्र 19 वर्ष
6 - फुजैल खान पुत्र मतलूब हसन खान निवासी 79 6 ए अहमद पुर, निवास पुर, थाना शाहजहाँपुर स्थायी पता खुशबू इन्क्लेव संध्या निवास थाना बिसरपुर जिला बरेली हाल पता इंटिग्रल यूनिवर्सिटी, थाना गुडम्बा, जनपद लखनऊ उम्र करीब 22 वर्ष
7 - जैब खान पुत्र स्व० रेहान अहमद खान निवासी ग्राम शाहबाद मो० गढ़ीकला थाना कोतवाली शाहबाद हरदोई, हाल पता इंटिग्रल यूनिवर्सिटी, थाना गुडम्बा, जनपद लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष
8 - कादिर मंसूरी पुत्र शौकीन मंसूरी निवासी हाउस नम्बर 413 छावनी चौराहा, थाना दरगाह, जिला बहराइच हाल पता इंटिग्रल यूनिवर्सिटी, थाना गुडम्बा, जनपद लखनऊ उम्र करीब 21 वर्ष
9 - जैनुल पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम शाहबाद थाना कोतवाली शाहबाद जिला हरदोई हाल पता इंटिग्रल यूनिवर्सिटी, थाना गुडम्बा, जनपद लखनऊ उम्र करीब 20 वर्ष
10 - अब्दुल हस्सान खान पुत्र ममनून हसन खान निवासी ग्राम बिजलीपुरा, मोहल्ला, बेरी चौकी, शाहजहाँपुर हाल पता इंटिग्रल यूनिवर्सिटी, थाना गुडम्बा, जनपद लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष
11 - अब्दुल्ला खान पुत्र सूफियान अहमद खान निवासी गड़ीचाँद थाना कोतवाली शाहबाद जिला हरदोई हाल पता इंटिग्रल यूनिवर्सिटी, थाना गुडम्बा, जनपद लखनऊ उम्र करीब 19 वर्ष
◆ बरामदगीः-
छापेमारी के दौरान मौके से 07 हुक्का चालू हालात में, 02 हुक्का टूटे हुये, 20 चिलम 15 पाइप, 09 सपोर्टिंग रॉड, 06 चिमटी एवं 02 अदद 01 किलो को पैकेट कोयलों का टुकड़ा, 53 अदद पैकेट हुक्का फ्लेवर पैक व 09 खुले पैकेट जिन पर तम्बाकू के उपयोग से जीवन के खतरे के सम्बन्ध मे शर्ते लिखी है (टोबैको यूजर्स डाई यंगर व टोबैको काँजेज पेनफूल डेथ), 02 पैकेट फिल्टर बंद व 01 खुला हुआ, 02 अदद सिल्वर फॉइल पैकेट बंद व 01 खुला प्रयोग किया हुआ, 01 डिब्बा सुपारी बंद व 01 खुला डिब्बा प्रयोग किया हुआ, 01 अदद हुक्का चार्जर, 02 अदद हीटर, 04 अदद स्प्रिंग, इत्यादि।।