मंगलवार, 11 मार्च 2025

मऊ :जेल में बंद 11 बंदियों को एचआईवी से मचा हड़कम।।|Mau:11 prisoners in jail are suffering from HIV.||

शेयर करें:
मऊ :
जेल में बंद 11 बंदियों को एचआईवी से मचा हड़कम।।
।। देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में एक हैरान कर देने वाली सूचना सामने आयी है जहां जिला कारागार में स्वास्थ्य जांच में पांच कैदियों के एचआईवी से संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया। जैसे-जैसे जांच रिपोर्ट आ रही है वैसे-वैसे ही एचआईवी से संक्रमित जेल में बंदी मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसके साथ ही जेल में एचआईवी संक्रमित कैदियों की कुल संख्या 11 हो गई है। 
विस्तार
जानकारी के अनुसार मऊ जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राहुल सिंह ने बताया कि जेल के एचआईवी पॉजिटिव 11 बंदियों का कार्ड बना है जिनका इलाज चल रहा है उन्हें नियमित रूप से दवाइयां दी जा रही है। बंदीयों में 7 बलिया के हैं तथा 4 मऊ से है जिन्हें एचआईवी पॉजिटिव जांच में पाया गया है। अन्य लोगों की जानकारी अभी नहीं है जैसे-जैसे जांच रिपोर्ट मिलेगी वैसे उनके इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वहीं कुछ कैदियों में ड्रग्स लेने की आदत है जिसमें एक ही सुई के बार-बार इस्तेमाल से संक्रमण हुआ है
 जेल प्रशासन ने कैदियों के बीच जागरूकता बढ़ाने और संक्रमण से बचाव के उपाय को सख्ती से लागू करने की दिशा में कदम उठाने की बात कही है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि जेल प्रशासन इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकता है, साथ ही जेल के अंदर ड्रग्स और सुई कैसे पहुंच गए? जिससे कि एक ही सुई के इस्तेमाल के कारण अन्य कैदियों की जान पर बन आई है।
डॉ राहुल सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी मऊ की बाईट।