सोमवार, 31 मार्च 2025

अम्बेडकरनगर : ‌भारतीय नववर्ष के स्वागत में मां सरयू की 21511 दीपों से महाआरती।||Ambedkar Nagar : Maha Aarti of Maa Saryu with 21511 lamps to welcome the Indian New Year.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
‌भारतीय नववर्ष के स्वागत में मां सरयू की 21511 दीपों से महाआरती।।
दो टूक : भारतीय नववर्ष के स्वागत बसंतिक नवरात्र के प्रथम दिन पर नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति टांडा के तत्वावधान में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे क्षेत्र के गणमान्य एव भक्तगण श्रद्धालु मौजूद रहे।
विस्तार
अंबेडकर नगर जनपद  के टांडा में भारतीय नव वर्ष के स्वागत में बसंतिक नवरात्र के प्रथम दिवस पर नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति टांडा के तत्वावधान में पतित पावनी मां सरयू की 21511 दीपों से महाआरती ,पूजन तथा दुग्धाभिषेक किया गया । चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2082 विक्रमी संवत के पावन अवसर पर श्री हनुमानगढ़ी मंदिर चौक के समीप पुण्यसलिला ,पतित पावनी मां सरयू जी की पावन जलधारा में नाव पर बने विशाल मंच पर सायं 5:30 बजे से ज्योतिषाचार्य पुरोहित पंडित राकेश मिश्रा ने यजमान दंपत्तियों संतोष कुमार अग्रवाल, सरदार त्रिलोक सिंह ,अंशुल अग्रवाल,दिनेश नारायण सिंह को संकल्प कराकर विधि विधान से पूजन कराया ।वैदिक मंत्रों और मंगलाचरण के सस्वर वाचन से संपूर्ण वातावरण गुंजायमान हो उठा। टांडा नगर और आसपास के गांव से बड़ी संख्या में आए पुरुषों,महिलाओं और बालक बालिकाओं के जन समूह ने श्रद्धा , आस्था और हर्षोल्लास के साथ घरों से सजाकर लाई गई आरती से मां सरयू की महाआरती की ।चारों ओर भक्ति और श्रद्धा के बीच गोधूलि बेला में स्वस्तिवाचन के साथ प्रज्ज्वलित महाआरती के दीपों से अलौकिक और नयनाभिराम दृश्य उपस्थित हो गया ।घंटे ,घड़ियाल और शंखनाद के साथ जनसमूह ने महाआरती और दीपदान किया। पावन जलधारा में झिलमिलाते दीपों का समूह ऐसा दृश्य उत्पन्न कर रहा था जैसे नव संवत्सर का स्वागत करने के लिए तारामंडल धरती पर उतर आए हों।कार्यक्रम स्थल को फूल मालाओं ,विद्युत बल्बों और शुभकामना पट्टों से सजाया गया था। मां दुर्गा और ॐ अंकित ध्वज लहरा रहे थे तथा गंगा समग्र ,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ,नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति आदि द्वारा शुभकामना पट्ट लगाए गए थे। महा आरती की व्यवस्था में आनंद कुमार अग्रवाल, बजरंगी लाल सोनी ,अनिरुद्ध अग्रवाल, दीपक केडिया,आकाश शाह ,राकेश कनौजिया,मनोज सोनी, गोविन्द सिंह,दिनेश कश्यप, आकाश शाह,पप्पू यादव,प्रतिभा सिंह ,वैशाली, आनंदी ,कीर्ति , स्वाति,हर्षिता, जय प्रकाश यादव, सत्येन्द्र आर्य, रामजीत यादव,अखिल कपूर ,सुनील सोनी, काशी नाथ मिश्रा ,आदि तत्परता से लगे थे।  समिति के महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने महा आरती में उपस्थित श्रद्धालुओं को नव संवत्सर की शुभकामना दी और नदियों की शुद्धता , पवित्रता और अविरलता को बनाए रखने का संकल्प कराया ।अध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल ने सभी सहयोगियों  यथा प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस कर्मियों और नगर पालिका परिषद को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया ।