शुक्रवार, 14 मार्च 2025

लखनऊ :बासमती चावल की 221 बोरी के साथ सात आरोपी गिरफ्तार।||Lucknow:Seven accused arrested with 221 sacks of Basmati rice.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बासमती चावल की 221 बोरी के साथ सात आरोपी गिरफ्तार।
फर्जी तरीके से दो ट्राक बुकिंगकर माल उठाया।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना बिजनौर पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यावाही में धोखाधडी करने वाले अंतर्राज्यीय गैंग के सात जालसाज को गिरफ्तार कर पुलिस ने शातिरों के पास से  26 लाख के चोरी फार्च्यून बासमती चावल 221 बोरी व 726 कार्टून) बरामदग किया।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक थाना बिजनौर पुलिस टीम व सर्विलांस टीम जोन दक्षिणी की संयुक्त टीम के साथ थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 65/25 धारा 316(2) बी.एन.एस. बढ़ोत्तरी धारा 318(1)/338/336(3)/340(2)/317(2) बी.एन.एस. में नामित अभियुक्त बिलाल व प्रकाश में आये अभियुक्त जमालुर्रहमान, सुहैल खान उर्फ अली, अफजाल खाँ, फैसल, नबी अहमद, राजा आदि 07 नफर को आज पुलिस टीम द्वारा मय बरामद माल के गिरफ्तार किया गया।
बता दे-- थाना बिजनौर क्षेत्र के ग्राम कासिमखेड़ा में स्थित वेयरहाउस अडानी विलमार लिमिटेड के मैनेजर ने स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए ट्रक ड्राइवर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा रखा था। 
ट्रक चालक  बिलाल  निवासी मोहल्ला हनुमान मूर्ति जनपद मुरादाबाद उ० प्र० द्वारा एक ट्रक बासमती चावल जिसकी कीमत करीब 26 लाख रूपये को अपने ट्रक सं0 UP21BN3566 में लादकर करनाल के लिए रवाना हुआ था जो करनाल के पते पर न पहुंचाकर ट्रक के चावल को लेकर गायब कर दिया था।
स्थानीय थाने मे दर्ज मुकदमे मे पुलिस टीम छानबि के दौरान  दिनांक 14.03.2025 को सूचना पर किसान पथ बहद ग्राम नटकुर थाना क्षेत्र बिजनौर लखनऊ के पास से धोखाधड़ी,कूटरचना करने वाले अतंर्राज्य गैंग के अभियुक्तगण 1. जमालुर्रहमान पुत्र स्व. मुजफ्फर अली निवासी चाकौलिया बेलबाड़ी थाना चाकौलिया जनपद उत्तरदिनाजपुर पश्चिम बंगाल उम्र करीब 34 वर्ष, 2. बिलाल हुसैन पुत्र नूरूल इस्लाम निवासी बेडकड़ी थाना चाकौलिया जनपद उत्तरदिनाजपुर पश्चिम बंगाल उम्र करीब 20 वर्ष, 3. सुहैल खान उर्फ अली पुत्र रोनक अली निवासी कोहीनूर तिराहा मन्दिर वाली गली निकट आयशा मस्जिद 09 नम्बर गली करूला थाना कटघर जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 27 वर्ष, 4. अफजाल खाँ पुत्र एवज खाँ नि० मोहल्ला फरेशान कस्बा व थाना शाहाबाद जिला रामपुर उम्र 46 वर्ष, 5. फैसल पुत्र मो० जाकिर निवासी मोहल्ला नुरूल्ला कुन्दरकी थाना कुन्दरकी मुरादाबाद उम्र 22 वर्ष, 6. नबी अहमद पुत्र मुन्ना निवासी दसरा चौकी करबला, करौला थाना कटघर मुरादाबाद उम्र करीब 55 वर्ष, 7. राजा पुत्र अख्तर खान निवासी करौला गली नं. 05 थाना कटघर मुरादाबाद उम्म्र करीब 37 वर्ष को चोरी किये गये माल व ट्रक व घटना में प्रयुक्त कार सहित पकड़ लिया गया।
पूछताछ का विवरण-
पुलिस पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम लोगो ने घटना कारित करने के लिए अपने ट्रक UP21CN1853 के जाली पेपर और जाली नम्बर प्लेट UP21BN3566 बनवायी थी। घटना करने के बाद नम्बर UP21BN3566 प्लेट उतारकर फेंक दी थी, तथा एक अज्ञात व्यक्ति से अपने ट्रक UP21CN1853की बाडी का रंग भी बदल दिया था ताकि पकड़े न जाये। हम लोगो ने आपस में योजना बनाकर ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर वेयरहाउस से चावल लोड किया था, जिसे हम लोग काफी प्रयास के बाद भी बेच नहीं सके थे जिसमें से कुछ माल अरबाज उर्फ अनस व फहीम अहमद एक आयशर कैंटर गाड़ी में लादकर पश्चिम में किसी शहर की तरफ बेचने के उद्देश्य से ले गये थे शेष बचा चावल जब यहाँ नहीं बिक सका तो आज हम लोग ट्रक को पश्चिम की तरफ ही ले जा रहे थे एक स्विफ्ट डिजायर कार से कुछ साथी हमारे साथ चल रहे थे जो सभी मेरे साथी गिरफ्तार हुए हैं तथा ट्रक / कन्टेनर शेष बचे हुए चावल सहित हम लोगो के कब्जे से बरामद हुआ है इसके साथ ही कार से दो फर्जी नम्बर प्लेटे, लगाने का उपकरण और उसी नम्बर UP21BN3566 की गाड़ी के फर्जी कागजात बरामद हुए हैं। तत्पश्चात अभियुक्तगण को उनके जुर्म से अवगत कराकर मौके पर सभी अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर माल को कब्जे पुलिस में लेकर अभियुक्तगण के विरूद्ध धारा 381(1)/338/336(3)/340(2)/317 (2) बी.एन.एस. की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
पकड़े गए जालसाज चोरो का नाम:
1. जमालुर्रहमान पुत्र स्व. मुजफ्फर अली निवासी चाकौलिया बेलबाड़ी थाना चाकौलिया जनपद उत्तरदिनाजपुर पश्चिम बंगाल उम्र करीब 34 वर्ष (व्यवसायः- गाड़ी चलाता है)
2. बिलाल हुसैन पुत्र नूरूल इस्लाम निवासी बेडकड़ी थाना चाकौलिया जनपद उत्तरदिनाजपुर पश्चिम बंगाल उम्म्र करीब 20 वर्षी, (व्यवसायः खलासी, 2 वर्ष से)
3. सुहैल खान उर्फ अली पुत्र रोनक अली निवासी कोहीनूर तिराहा मन्दिर वाली गली निकट आयशा मस्जिद 09 नम्बर गली करूला थाना कटघर जनपद मुरादाबाद उम्र करीब 27 वर्ष, (व्यवसायः- पढ़ाई करता है)
4. अफजाल खाँ पुत्र एवज खाँ नि० मोहल्ला फरेशान कस्बा व थाना शाहाबाद जिला रामपुर उम्र 46 वर्ष (व्यवसायः- 15 वर्ष से चोकर की दुकान)
5. फैसल पुत्र मो० जाकिर निवासी मोहल्ला नुरूल्ला कुन्दरकी थाना कुन्दरकी मुरादाबाद 22 वर्ष, (व्यवसायः-गाड़ी चलाता है।)
6. नबी अहमद पुत्र मुन्ना निवासी दसरा चौकी करबला, करौला थाना कटघर मुरादाबाद उम्र करीब 55 वर्ष, (व्यवसायः-गाड़ी चलाता है।)
7. राजा पुत्र अख्तर खान निवासी करौला गली नं. 05 थाना कटघर मुरादाबाद उम्म्र करीब 37 वर्ष, (व्यवसायः 05 साल से
गाड़ी चलाता है, पहले मजदुरी करता था)
◆फरारशातिरों का विवरण-
1- अरबाज उर्फ अनस पुत्र खलील खां निवासी मोहल्ला पक्का बाग झेलम स्कूल के पास कस्बा व थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद
2- फहीम अकरम उर्फ वकील पुत्र खालिद खाँ नि० मोहल्ला फरेशान कस्बा व थाना शाहाबाद जिला रामपुर
06-अपराध की प्रकृति- कूटरचना व चोरी करना।
बरामदगी-
1- एक ट्रक/कन्टेनर नं. UP21CN1853
2- 221 बोरी व 726 गत्ते के कार्टूनो में फार्च्यून बासमती चावल (किमत करीब 26 लाख)
3- एक स्विफ्ट डिजायर कार नं. UP13BF0303,
4- दो कूटरचित नं. प्लेट एवं कूटरचित आर.सी. परमिट आदि कागजात एवं फर्जी आधार कार्ड