बुधवार, 26 मार्च 2025

लखनऊ :वृन्दावन मे प्लाट दिलाने के नाम पर 23 लाख की धोखाधड़ी,रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow: Fraud of Rs 23 lakh in the name of providing plot in Vrindavan, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ :
वृन्दावन मे प्लाट दिलाने के नाम पर 23 लाख की धोखाधड़ी,रिपोर्ट दर्ज।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके मे रहने वाले कमल किशोर सिंह ने एक दम्पति पर प्लाट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लाखों रुपए हड़प लिया। पीडित की शिकायत पर पीजीआई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार
जानकारी के अनुसार कमल किशोर सिंह  निवासी फ्लैट संख्या ए-706 काशा ग्रीन एक्सोटिया वृन्दावन योजना थाना पीजीआई लखनऊ में परिवार के साथ रहते है। 
इन्होने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि प्रापर्टी डीलर का काम करने वाले राकेश शुक्ला  इनकी पत्नी मानवता बाजपेयी ने वृन्दावन योजना सेक्टर 11 ए मे एक प्लाट दिखाया जिसकी कीमत एक करोड पचास लाख रुपए बताया और मामला तैय तमाम होने पर अपने बेटे से कहकर उनके खाते से रु0 46.50 लाख (रुपया छियालिस लाख पचास हजार) विभिन्न तिथियो पर विपक्षी गण राकेश शुक्ला व मानवता बाजपेयी के निर्देशानुसार उनके पुत्र अभीष्ठ शुक्ला की फर्म अभीष्ठ इण्डस्ट्रीज में आन्तरित कर दिया। शेष धन का भुगतान करने के बाद प्लाट का विक्रय विलेख प्रार्थी के पक्ष में निष्पादित करने की बात हुई थी। धन का बंदोबस्त होने पर कई बार कहने के बावजूद विपक्षीगण प्लट का रजिस्ट्री करने में आनाकनी करने लगे प्रार्थी ने अपने स्तर से जानकारी किया तो ज्ञात हुआ कि उपरोक्त जमीन पर दो बैंको से लगभग तीन करोड़ से उपर लोन है तथ्य को छुपाकर गलत कागजात दिखाकर उक्त प्लाट के एवज में प्रार्थी से रु0 46.50 लाख (रुपया छियालिस लाख पचास हजार) ले लिया गया है तथा भूखण्ड का आन्तरण भी नही किया गया है प्रार्थी को क्त प्लाट पर बैंक लोन की जानकारी होने पर प्लाट को क्रय करने से मना कर दिया तो विपक्षीगणो से कई बार अनुनय विनय करने पर प्रार्थी के बेटे के खाते में रु0 23 लाख (रुपया तेईस लाख) वापस किये।बची शेष धन राशि मांगने पर देने से मनाकार दिया और मांगने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।