शनिवार, 1 मार्च 2025

लखनऊ :संत कबीर संस्थान में आयोजित होगा 25 वां कबीर सत्संग समारोह।।||Lucknow : The 25th Kabir Satsang ceremony will be organized at Sant Kabir Sansthan.||

शेयर करें:
लखनऊ :
संत कबीर संस्थान में आयोजित होगा 25 वां कबीर सत्संग समारोह।।|

दो टूक : राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर के बसंतखेड़ा स्तिथ संत कबीर अध्यात्म संस्थान में दो दिवसीय संत समागम होने जा रहा है जिसमे संतो की दिव्य वाणी से आमजन अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे | प्रति वर्ष होने वाले इस आयोजन के अवसर पर 2 मार्च और 3 मार्च को सत्संग और ज्ञानयोग्य का आयोजन होने के साथ ही विशाल भंडारे के साथ कार्यक्रम का समापन किया जाएगा, कार्यक्रम में लखनऊ के साथ ही बड़ी संख्या में भक्त अन्य जिलों से शामिल होने पहुँचते है | 
कार्यक्रम की संयोजिका राजेश्वरी देवी ने बताया की इस कार्यक्रम में प्रख्यात संतो के अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह और मुख्य अतिथि के तौर पर समाजसेवी सत्य प्रकाश अग्रवाल और राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य डाक्टर मिथलेश सम्मलित होंगे |