बुधवार, 26 मार्च 2025

गोण्डा मे राज्यपाल (गवर्नर) का आगमन 27 मार्च को, आयुक्त ने किया तैयारियों का निरीक्षण, दिए निर्देश

शेयर करें:
गोण्डा- 27 मार्च को गोण्डा मे राज्यपाल (गवर्नर) का आगमन है। इसको लेकर सभी तैयारियां जोरो पर चल रही हैँ और सभी अधिकारी अलर्ट हैँ। बताते चले की राज्यपाल का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन मे कडी सुरक्षा के बीच कल उतरेगा। इसी को लेकर आयुक्त देवीपाटन मंडल ने राज्यपाल के आगमन को लेकर मेडिकल कॉलेज में की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के कार्यक्रम के दौरान सभी अधिकारी अपने दायित्व का पूरी तत्परता से निर्वहन करें। किसी प्रकार की कोई भी व्यवस्था बिगड़नी नहीं चाहिए। उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि पूरा कार्यक्रम बेहतरीन तरीके से संपन्न किया जाए।