बुधवार, 12 मार्च 2025

मऊ : 35 वीं राज्य स्तरीय बेसिक खेल प्रतियोगिता मे छात्रोंओं ने मऊ को दिलाया स्वर्ण पदक।||Mau : Students won gold medal for Mau in the 35th state level basic sports competition.||

शेयर करें:
मऊ : 
35 वीं राज्य स्तरीय बेसिक खेल प्रतियोगिता मे छात्रोंओं ने मऊ को दिलाया स्वर्ण पदक।
समापन समारोह के आकर्षण का केन्द्र रहीं कइयाँ की बच्चियाँ।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद में 35 वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट कालेज के प्रांगण में  11 एवं 12 मार्च को संपन्न हुआ।इसमें प्राथमिक विद्यालय कइयाँ शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा जनपद-मऊ मण्डल-आजमगढ़ की बच्चियों ने योगा में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर उपस्थित अधिकारीगण। अभिभावकों एवं प्रतिभागी बच्चों का दिल जीत लिया । प्रतियोगिता के प्रथम दिवस के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह तथा द्वितीय दिवस के समापन समारोह की मुख्य अतिथि महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा थीं। सहायक शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल आजमगढ़ मनोज कुमार मिश्र ने प्राथमिक विद्यालय कइयाँ के बच्चों की सराहना की और कहा कि उनका निरंतर प्रयास उनके प्रगति का द्योतक है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ संतोष उपाध्याय ने भी विद्यालय के बच्चों की सराहना की तथा उनके शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दिया। पी टी विशेष प्रदर्शन में बच्चियों के प्रदर्शन को सभी ने सराहा। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने अपने वाल पर कइयाँ के बच्चों की तस्वीरें शेयर कर सराहना किया।  परियोजना निदेशक एकता सिंह ने बच्चियों के योगासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
     खण्ड शिक्षा अधिकारी रतनपुरा अरविन्द कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक सहेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह,कृष्णानन्द राय,धनन्जय शर्मा,प्रभास सिंह, गणेश राय, आनन्द प्रताप सिंह, बृजमोहन जी, राजन वैदिक , विद्यालय के अनंन्य सहयोगी पवन सिंह , सरिता सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रतनपुरा कृष्णा राजभर ,ग्राम प्रधान रमेश गिरि जी, ज्ञान चन्द कनौजिया, अनिल कुमार गुप्त, मनोज कुमार सिंह, राजकुमार वर्मा,अरविन्द पाण्डेय जी, राकेश कन्नौजिया जी,उत्तम चंद, जगमोहन सिंह आदि ने अंजनी कुमार सिंह,राजेश कुमार, अंजलि वर्मा, नन्दिनी, मीना, सरिता, जयप्रकाश सिंह,लालसा सिंह को बधाई दिया ।