रविवार, 2 मार्च 2025

लखनऊ :इग्नू का 38वां दीक्षांत समारोह 5 मार्च को, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि।||Lucknow:IGNOU's 38th convocation on March 5, Education Minister Dharmendra Pradhan will be the chief guest.||

शेयर करें:
लखनऊ :
इग्नू का 38वां दीक्षांत समारोह 5 मार्च को, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान होंगे मुख्य अतिथि।
दो टूक : देशभर के 39 क्षेत्रीय केंद्रों पर एक साथ होगा आयोजन, हजारों विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि।।
विस्तार :
 इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) अपना 38वां दीक्षांत समारोह बुधवार, 5 मार्च 2025 को आयोजित करेगा। इस भव्य समारोह का मुख्य आयोजन इग्नू कैंपस, मैदान गढ़ी, नई दिल्ली में होगा, जहां भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।

इसी के साथ देशभर के 39 क्षेत्रीय केंद्रों पर भी यह समारोह एक साथ आयोजित किया जाएगा, जहां स्नातक और परास्नातक डिग्री धारकों को उपाधि प्रदान की जाएगी। यह दीक्षांत समारोह उन हजारों विद्यार्थियों के लिए गर्व का क्षण होगा, जिन्होंने इग्नू से अपनी शिक्षा पूरी की है।

लखनऊ में 351 विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

लखनऊ के इग्नू क्षेत्रीय केंद्र में भी इस अवसर पर भव्य आयोजन किया जाएगा। वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि समारोह इग्नू, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित होगा, जहां 351 शिक्षार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी।
इस कार्यक्रम में डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ के कुलपति प्रो. (डॉ.) अमर पाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और छात्रों को प्रेरणादायी दीक्षांत भाषण देंगे।
शिक्षाविदों और अधिकारियों की होगी विशेष मौजूदगी।
समारोह के दौरान इग्नू के कई वरिष्ठ अधिकारी और शिक्षाविद भी मौजूद रहेंगे। लखनऊ क्षेत्रीय केंद्र के इस आयोजन में अतिरिक्त निदेशक डॉ. अश्विनी कुमार, उप निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह, डॉ. रीना कुमारी, डॉ. अनामिका सिन्हा, डॉ. जय प्रकाश वर्मा, सहायक कुलसचिव डॉ. निशीथ नागर, अनुभाग अधिकारी श्री वसी अहमद सहित अन्य स्टाफ सदस्य और समन्वयक उपस्थित रहेंगे।
इसके अलावा, विभिन्न शिक्षार्थी सहायता केंद्रों के सहायक समन्वयक और मीडियाकर्मी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे, जिससे यह आयोजन और भी प्रभावशाली बनेगा।
विद्यार्थियों के लिए गर्व और उपलब्धि का दिन.
इग्नू का यह दीक्षांत समारोह न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि उनके परिवारों के लिए भी गर्व का क्षण होगा। विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होने वाला यह समारोह उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने और देश में दूरस्थ शिक्षा प्रणाली की सफलता को प्रदर्शित करने वाला एक महत्वपूर्ण आयोजन होगा।
इग्नू की शिक्षा प्रणाली को मिल रही नई ऊंचाईयां।
इग्नू वर्षों से भारत में दूरस्थ शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने का कार्य कर रहा है। इस विश्वविद्यालय से लाखों विद्यार्थी हर साल शिक्षा ग्रहण कर अपने करियर को नई दिशा देते हैं। दीक्षांत समारोह के माध्यम से इग्नू उन छात्रों को सम्मानित करता है, जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी मेहनत और लगन से सफलता प्राप्त की है।