आजमगढ़ :
यूपी बोर्ड की परीक्षा में 4 मुन्ना भाई संग 6 गिरफ्तार,सेण्टर से बाहर लिखी जा रही थी कापी।।
इंटरमीडिएट की परीक्षा में खुलेआम नकल करने का मामला।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 2025 की आयोजित परीक्षा में प्रधानाचार्या सहित नकल कराने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को एसटीएफ द्वारा पण्डित कामता प्रसाद इण्टर कॉलेज, मुडहर ,ठेकमा थाना गम्भीरपुर से 6 मार्च को थाना क्षेत्र गम्भीरपुर से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में श्रीमती बबिता तिवारी, प्रधानाचार्या पण्डित कामता प्रसाद इण्टर कॉलेज, मुडहर ठेकमा थाना गम्भीरपुर , सॉल्वर नवनीत राय पुत्र निखलेश राय निवासी भैंसकुर थाना बरदह , सॉल्वर राधेश्याम पुत्र रामप्रकाश सरोज निवासी उत्तर गांवा थाना गम्भीरपुर, सॉल्वर शीतल तिवारी पुत्री प्रमोद तिवारी निवासी मुडहर थाना गम्भीरपुर , सॉल्वर निधि पुत्री रविन्द्र प्रसाद निवासी मेहरो थाना देवगांव , जनसेवा केंद्र संचालक धर्मलेश सरोज पुत्र दिलराम सरोज निवासी मुडहर थाना गम्भीरपुर शामिल हैं। इनके पास से 3 मोबाइल फोन, 5 प्रवेश पत्र, 4 अदद कूटरचित आधार कार्ड, 6 इण्टरमीडिएट भौतिक विज्ञान का प्रश्नपत्र, परीक्षा कापी बरामद की गई है।
यूपी बोर्ड की परीक्षा में अवैध वसूली के माध्यम से सामूहिक नकल कराने वाले नकल माफियाओं के विरुद्ध नकेल कसने के लिए शासन के निर्देश पर बराबर निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में एसटीएफ वाराणसी द्वारा भी अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। 6 मार्च को निरीक्षक पुनीत परिहार एवं निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम वाराणसी जनपद आजमगढ़ में भ्रमणशील थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि आज 6 मार्च द्वितीय पाली में इण्टरमीडिएट के भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान परीक्षा में पण्डित कामता प्रसाद इण्टर कॉलेज, मुडहर ठेकमा थाना गम्भीरपुर में प्रधानाचार्या द्वारा परीक्षा कक्ष में कुछ परीक्षार्थियों के स्थान पर साल्वरों को बैठाकर कापी लिखवायी जा रही है, जिसके लिये छात्रों से भारी धनराशी वसूली गयी है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा उपेन्द्र कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक जनपद आजमगढ, हरिशंकर दूबे सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं बसंतलाल, थानाध्यक्ष गम्भीरपुर को साथ लेकर उक्त विद्यालय में सम्बन्धित परीक्षा कक्षों में चेकिंग की गयी तो उपरोक्त सॉल्वरों को दूसरे परीक्षार्थियों के स्थान पर बैठकर कापी लिखते हुये पाया गया । 4 मुन्ना भाइयो को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर पण्डित कामता प्रसाद इण्टर कॉलेज, मुडहर ठेकमा थाना गम्भीरपुर, आजमगढ़ की प्रधानाचार्या एवं परीक्षार्थियों के आधार कार्ड के फोटो के स्थान पर सॉल्वरों का फोटो लगाकर कूटरचित आधार कार्ड तैयार करने वाले जनसेवा केन्द्र संचालक धर्मलेश सरोज उक्त को भी गिरफ्तार किया गया है।