आजमगढ़ :
फूलपुर स्वास्थ्य शिविर में 58 लोगो का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर स्थित कैफ़ी आज़मी रोड के पास धीराजी देवी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें फिजिशियन विशेषज्ञ और पैथोलॉजी , कार्डियोलॉजिस्ट के निपुण कई चिकित्सक मौजूद रहे। शिविर में 58 लोगो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । शिविर में सिक्स लीड मोबाइल के माध्यम से ईसीजी , ब्लड शुगर लेवल, हिमोग्लोबिन, बीपी, ऑक्सीजन लेबल, टेंप्रेचर, हाइट और शरीर के वजन की निःशुल्क जांच की गई। ट्रस्ट की संस्थापक डाक्टर श्रीमती चंद्रमुखी और प्रबंधक अरविंद सिंह ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और संभावित बीमारियों की समय पर पहचान सुनिश्चित करना है। यह शिविर अनवरत प्रत्येक रविवार को चलता रहेगा। शिविर का लाभ लेने वाले लोगों ने कहा कि कई रोगों के महंगे टेस्ट मुफ्त हुए हैं, बहुत बड़ी सुविधा मिली है। खुशी शालू यादव, अंजली, शुभम यादव, निखिल , यशवंत अवनीश, संतोष, सुरेश आदि ने स्वास्थ्य परीक्षण में सहयोग किया।