सोमवार, 24 मार्च 2025

लखनऊ :हाईवे पर ट्रैंकर लूटने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे,6 लुटेरे गिरफ्तार,माल बरामद।||Lucknow:The gang that looted the tanker on the highway was caught by the police, 6 robbers arrested, goods recovered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
हाईवे पर ट्रैंकर लूटने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे,6 लुटेरे गिरफ्तार,माल बरामद।
दो टूक :  राजधानी लखनऊ के थाना-बक्शी का तालाब पुलिस टीम ने हाईव पर ओवर टेक कर ट्रैंकर लूटाने गिरोह के आधा दर्जन लुटेरों को गिरफ्तार लूट का माल बरामद किया। स्थानीय थाना क्षेत्र में दो दिन पहले लुटेरों ने खुद को आबकारी अधिकारी बताकर एथेनाल से भरे टैंकर के ड्राइवर के साथ मारपीट व लूट लिया।सर्विलांस क्राइम टीम (डीसीपी उत्तरी) व थाना बी० के०टी० की पुलिस संयुक्त टीम ने घटना का किया गया सफल अनावरण किया। लुटेरों के पास से करीब 2290 लीटर एथेनॉल, 01 अदद अवैध तमन्चा 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त 02 अदद वाहन (अर्टिगा व मारूति 800 कार) बरामद किया है।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक थाना बी के टी क्षेत्र 
SB कोल्ड स्टोरेज आईस फैक्ट्री लि० रामपुर देवरई के पास हाईवे पर बीते दिनाँक 21 मार्च की रात्रि में समय करीब 01.30 बजे कार सवार चार व्यक्तियों द्वारा खुद को आबकारी अधिकारी बताकर एथेनॉल से भरे चलती हुई टैंकर के सामने कार लगाकर एथेनाल से भरे टैंकर के ड्राइवर के साथ मारपीट व लूट लिया था जिसके सम्बन्ध में दिनांक 22.03.2025 को टैंकर चालक आरिफ अली पुत्र रफीक अली निवासी ग्राम अहलादपुर तहसील सीतापुर थाना रामकोट जिला सीतापुर की तहरीर के आधार पर थाना बीकेटी लखनऊ पर मु0अ0सं0 100/2025 धारा 127/309(2)/351(2) बीएनएस पंजीकृत कर लुटेरों की तलाश मे पुलिस टीमे जुट गई और मुखबिर खास की सूचना पर  दिनांक 24 मार्च सोमवार को स्थानीय थाना क्षेत्र रैथा अण्डरपास से 06 लोगों को पुलिस ने दबोच लिया।
◆गिरफ्तार लुटेरों का नाम -
रंजीत अवस्थी पुत्र रामसागर अवस्थी निवासी पण्डितपुर मजरा रसौरा पोस्ट मीरपुर थाना कोतवाली सदर लखीमपुर।
 2-रामजी अवस्थी पुत्र सुनील कुमार अवस्थी निवासी गोला रोड सिकंदराबाद थाना नीमगांव जनपद लखीमपुर खीरी।
 3-मोनू सिंह पुत्र मैनेजर सिंह निवासी लखनापुर मजरा खम्बारखेड़ा थाना कोतवाली सदर जनपद लखीमपुर खीरी । 4-मुकुट शुक्ला पुत्र रमेशचन्द्र शुक्ला निवासी मकुन्दा थाना सारदानगर जनपद लखीमपुर खीरी ।
 5-अभय सिंह पुत्र स्व० भइयालाल निवासी मूसेपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव ।
 6-अजीत यादव पुत्र श्री राम यादव निवासी सलेमपुर थाना हसनगंज जनपद उन्नाव के रहने वाले है उनके द्वारा किये गये अपराध से अवगत कराते हुए नियमानुसार हिरासत पुलिस लिया गया। नियमानुसार विधिक कार्यवाही अभि०गण के विरूद्ध प्रचलित है। अपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में अन्य थाना व जनपद से जानकारी की जा रही है।
इनके पास से लूटे गये टैंकर व उसमें से निकाले गये करीब 2290/- लीटर एथेनाल (09 अदद ड्रम व 05 अदद गैलन में), 12 बोर की अवैध तमन्चा व 02 कारतूस जिन्दा व घटना में प्रयुक्त 02 अदद वाहन अर्टिगा व मारूति 800 कार बरामद किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद 02 अदद वाहन अर्टिगा UP31CJ9474 व मारूति 800 UP32CR2750 के कागज मांगे गये तो कोई कागज नहीं उपलब्ध करा सके, जिन्हें अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया।
◆  अपराध का तरीका-
फर्जी अधिकारी बनकर हाईव पर ट्रक चालकों टारगेट कर मारपीटकर लूट कारित करते हे। अपने भौतिक व दुनियावी लाभ हेतु योजना बनाकर एथेनॉल भरे टैंकर के ड्राइवर के साथ मारपीट व लूट की घटना कर फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही थी। गिरफ्तार लुटेरों के विरुद्घ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।