शुक्रवार, 7 मार्च 2025

लखनऊ :पारस्परिक पुनर्नियुक्ति हेतु 7-12 मार्च तक किया जा सकता है आवेदन।।||Lucknow : Application for mutual reappointment can be made from 7-12 March.||

शेयर करें:
लखनऊ :
पारस्परिक पुनर्नियुक्ति हेतु 7-12  मार्च तक किया जा सकता है आवेदन।।
◆07 मार्च 11:30 AM से 12 मार्च 11:59 PM तक किया जा सकता है आन लाइन आवेदन।
दो टूक : एन0एच0एम0 के अन्तर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों को पारस्परिक पुनर्नियुक्ति हेतु अन्तिम अवसर। पारस्परिक पुनर्नियुक्ति की आनलाइन प्रक्रिया मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से की जायेगी।
विस्तार:
 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 के अन्तर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों को पारस्परिक पुनर्नियुक्ति हेतु आनलाइन आवेदन किये जाने के लिए अन्तिम अवसर देते हुये पारस्परिक पुनर्नियुक्ति पोर्टल को पुनः खोला जा रहा है। जिसकी निर्धारित तिथि 07.03.2025, 11:30 AM से 12.03.2025, 11:59 PM तक होगी।
इससे पूर्व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 के अंतर्गत कार्यरत संविदा कर्मियों हेतु पारस्परिक पुनर्नियुक्ति संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत कर आनलाइन आवेदन किये जाने हेतु दिनांक 05.12.2024  से 05.01.2025  तक का प्रावधान किया गया था, जिसे विस्तारित कर 15.01.2025 तक किया गया था।