गोण्डा- 70 साल से ऊपर आयु के सभी महिला पुरुष का गोल्डन कार्ड इन दिनों CHC इटियाथोक (ब्लाक के बगल सरकारी अस्पताल) मे फ्री मे बन रहा है। ब्लाक क्षेत्र के लोग यहाँ पहुंचकर अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते है। यह जानकारी देते हुए आरोग्य मित्र अतुल शर्मा ने बताया की आगे कई दिन तक यह कार्ड अस्पताल मे बनेगा और सभी ग्रामो के पंचायत सहायक भी यह कार्ड इन दिनों बना रहे है। बताया की जिनका कार्ड बनना है उनको खुद अस्पताल मे या अपने पंचायत सहायक के पास आना होगा। आते वक्त अपना आधार कार्ड और आधार मे फीड मोबाइल नंबर वाली (मोबाइल) साथ मे लाना होगा। यह कार्ड उन सबका बनेगा जो 70 साल के ऊपर के होंगे, चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या पेंशनभोगी हो या अमीर हो या गरीब हो।
=गोल्डन कार्ड के क्या लाभ हैं?