शनिवार, 22 मार्च 2025

आजमगढ़ : पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे दो आरोपियों के घर दफा 82 की नोटिस चस्पा।||Azamgarh: Section 82 notice pasted at the house of two absconding accused in POCSO Act.||

शेयर करें:
आजमगढ़ : 
पॉक्सो एक्ट में फरार चल रहे दो आरोपियों के घर दफा 82 की नोटिस चस्पा।।
।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
दो टूक :  आजमगढ़ जनपद में पॉक्सो ऐक्ट में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त फूलपुर कोतवाली के कोल गांव निवासी  और अहरौला थाना के शम्भूपूर गांव निवासी के घर पर कोर्ट के आदेश पर फूलपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक गौतम सरोज ने पुलिस बल के साथ  दफा 82 की नोटिस चस्पा किया है ।  
विस्तार :
फूलपुर कोतवाली के उपनिरीक्षक गौतम सरोज ने बताया कि  फूलपुर कोतवाली के कोल गांव निवासिनी खरपत्ती पत्नी जालिम के घर पर  न्यायालय द्वारा जारी आदेश दफा 82 की नोटिस चस्पा किया गया है ।  सीआरपीसी पॉक्सो एक्ट वांछित अभियुक्ता काफी दिनों से फरार चल रही है ।  
◆वही अहरौला थाना के शम्भूपूर निवासी प्रताप सिंह उर्फ रुस्तम सिंह पुत्र दिग्विजय सिंह मुकदमे में फरार चल रहा है । उसके  घर पर न्यायालय द्वारा  पॉक्सो एक्ट और एससी/ एसटी के तहत  नोटिस चस्पा गुरुवार को किया गया है ।