सोमवार, 10 मार्च 2025

अम्बेडकर नगर : कास्तकार की जमीन में जबरन होलिका दहन की कोशिश।।Ambedkar Nagar : Attempt to forcibly burn Holika on farmer's land.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
कास्तकार की जमीन में जबरन होलिका दहन की कोशिश।।
।। ए०के चतुर्वेदी।।
दो टूक : विवादित भूमि पर स्थगन आदेश होने के बाद भी दबंग ग्राम प्रधान के भाई द्वारा खतौनी की जमीन में जबरन होलिका जलाने की जिद पर अडा हुआ है। जबकि पूर्व में तहसीलदार के नेतृव में पहुंची राजस्व टीम ने खतौनी की जमीन और होलिका दहन के नाम से दर्ज जमीन को चिन्हित कर दिया गया था।
 विस्तार :
अम्बेडकर नगर के मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के कांदीपुर गांव का है। पीड़ित बैजनाथ पुत्र रामनेवाज ने बताया कि गांव के पूर्व प्रधान के भाई सुरेश चंद्र मिश्रा, रामचंद्र मिश्रा, वीरेंद्र उपाध्याय, राम कीरत मिश्र लोगों द्वारा मेरे गाटा संख्या 1151 जो मेरी निजी खतौनी है । जिसमें उभय पक्ष के द्वारा जबरन कई वर्षों से होलिका जलाया जा रहा है। जबकि राजस्व अभिलेखों में गाटा संख्या 1115ख रकबा 0.0170 हे0 भूमि होलिका दहन के नाम से दर्ज है। इसी मामले को लेकर जलालपुर उपजिलाधिकारी न्यायलय पर मुकदमा विचाराधीन है और उक्त भूमि पर स्थगन आदेश प्रभावी है| जो होलिका दहन के लिए पर्याप्त और खाली है।  जिसको लेकर कई सालों से उच्च अधिकारियों को लगातार शिकायत की जा रही है। लगातार हो रही शिकायत के बाद 02-02-2025 को जलालपुर तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह, मालीपुर थानाध्यक्ष महोदय के मौजूदगी में विवादित स्थल के अभिलेखीय और स्थलीय जाँच पड़ताल कर होलिका दहन और खतौनी का चिन्हांकित किया गया था। जिसके बावजूद भी विपक्षियों द्वारा जबरन खतौनी की भूमि में होलिका दहन करने पर अड़े हुए है। 
पीड़ित के शिकायत पर जलालपुर उप जिलाधिकारी ने विपक्षियों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश जारी करते हुए होलिका दहन के नाम से दर्ज भूमि पर ही होलिका दहन कराए जाने का आदेश जारी किया है।