बुधवार, 26 मार्च 2025

अम्बेडकर नगर : नवसंवत्सर की तैयारियों को लेकर समित ने पालिका अध्यक्ष को सौपे ज्ञापन।||Ambedkar Nagar : The committee submitted a memorandum to the Municipal Chairman regarding the preparations for Navsanvatsar.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर : 
नवसंवत्सर की तैयारियों को लेकर समित ने पालिका अध्यक्ष को सौपे ज्ञापन।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के टाण्डा मे
नव संवत्सर स्वागत समारोह समिति के पदाधिकारी भारतीय नव वर्ष 2082 विक्रमी के स्वागत की तैयारी में लगे हुए हैं। 
इसी क्रम में समिति के अध्यक्ष आनन्द कुमार अग्रवाल,महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार साहू उप जिला अधिकारी ,पुलिस उपाधीक्षक एवं नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष श्रीमती शबाना नाज से मिले और इस समारोह से संबंधित व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से कराने हेतु ज्ञापन सौंपा ।
महामंत्री दिनेश नारायण सिंह ने बताया की ज्ञापन में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च 2025 को सायं 5:30 बजे से नव संवत्सर स्वागत समारोह के प्रथम आयोजन श्री सरयू महा आरती दुग्धाभिषेक एवं पूजन के संबंध में श्री हनुमानगढ़ी मंदिर, चौक के समीप स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था संबंधी सभी व्यवस्थाएं कराने का आग्रह किया गया है।इसी प्रकार चैत्र शुक्ल नवमी 6 अप्रैल 2025 को सायं 5:30 बजे से श्री रामलीला रंगमंच चौक से मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के बाल स्वरूप की भव्य शोभा यात्रा धूम धाम एवं हर्षोल्लास से निकलेगी जो श्री गुरुद्वारा सिंह सभा, श्री झारखंड महादेव मंदिर छज्जापुर ,श्री नवदुर्गा मंदिर फट्टू पट्टी,मीरापुर ,रोडवेज बस स्टैंड , श्री नर्वदेश्वर महादेव मंदिर चौक , मीरानपुरा , भारतीय स्टेट बैंक तिराहा होते हुए श्री उदासीन आश्रम ,सब्जी मंडी ,कपड़ा मंडी, श्री पिपलेश्वर महादेव मंदिर ,श्री मठिया माता मंदिर के समक्ष होते हुए परंपरागत शोभायात्रा पूरी कर चौक पहुंचेगी जहां पर पुलिस भूत के सम्मुख विशाल हवन एवं आरती , प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा इस आयोजन में परंपरागत शोभायात्रा मार्ग की स्वच्छता, प्रकाश व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था ठीक रखने का आग्रह किया गया है। इसके पश्चात नव संवत्सर स्वागत समारोह के आयोजनों का समापन होगा।