अम्बेडकरनगर :
चार वर्ष से एक ही जगह जमा हुआ कमाऊ पूत लेखपाल।
जनसुनवाई पोर्टल का बना रखा है मजाक लगा दी जाती है फर्जी आख्या।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर तहसील वर्तमान में एक लेखपाल क्षेत्र को लेकर क्षेत्र मे चर्चा का विषय बन हुआ है। बीते चार वर्षों से कमाऊ पूत लेखपाल एकही जगह पर तैनात है जनसुनवाई पोर्टल पर की गई शिकायत के बाद भी सही जानकारी उपलब्ध नही कराई गई।
विस्तार:
प्रकरण जलालपुर तहसील के नेताओं और अधिकारियों के सबसे पसंदीदा लेखपाल रविकांत का जो बीते चार वर्षों से कुल मिलाकर 7 वर्षों से वाजिदपुर कस्बा क्षेत्र में जमे हुए है इस दौरान तहसील अध्यक्ष जैसे सम्मानित लेखपाल संगठन का भार कई बार निभा चुके है और इस समय अधिकारियों की कृपा लेखपाल रविकांत तिवारी पर बरस रही है।
गौरतलब हो कि जलालपुर कस्बा के वाजिदपुर में सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीनों की बोली लगाई जाती है। यहां की बेशकीमती जमीन राजस्व विभाग के लिए कमाई का जरिया बन गया है। शायद यही कारण है कि लेखपाल रविकांत तिवारी को कभी फुल तो कभी प्रभारी के तौर पर चार्ज दिया जा रहा है। यदि को जन शिकायत पोर्टल पर शिकायत करता है तो भ्रामक आख्या प्रेषित कर मामला रफा दफा कर दिया जाता है। अधिकारी भी उस आख्या का सत्यापन करना उचित समझते है।
जनता आखिर किससे अपनी बात रखे,हर किही की पहुच सांसद विधायक, एवं मुख्यमंत्री तक नही होती है हार मानकर मजबूर होकर आवाज उठाने वाला शांत हो जाता है।
तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने कहा कि जनसुनवाई पोर्टल फर्जी और भ्रामक आख्या लगाने वाले की शिकायत मिलने पर
कार्यवाही की जाएगी।।