सोमवार, 24 मार्च 2025

अम्बेडकरनगर :श्रवणक्षेत्र धाम में मछुआ समुदाय ने स्वागत समारोह का किया आयोजन।||Ambedkar Nagar: Fisherman community organized a welcome ceremony at Shravankshetra Dham.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
श्रवणक्षेत्र धाम में मछुआ समुदाय ने स्वागत समारोह का किया आयोजन।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के श्रवणछेश्र धाम मछुआ समुदाय के सम्मानित सदस्यों द्वारा आयोजित भव्य स्वागत समारोह का आयोजन दिनांक 23 मार्च 2025 रविवार को श्रवणक्षेत्र धाम में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।  
समारोह के अध्यक्षके रूप में बाबा नन्दलाल दास,महंत, हनुमान मंदिर, श्रवण धाम ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मा. विधायक कटेहरी श्री धर्मराज निषाद जी उपस्थित रहे।  
इस भव्य आयोजन के प्रमुख आयोजकों में महेंद्र गौड़,राम लहन धुरिया संचालकऔर ऋषि कुमार गौड़ प्रमुख रूप से शामिल रहे।  
समारोह के दौरान प्रमुख मांग रखी गई  
कार्यक्रम के दौरान बाबा नंदलाल दास आयोजक ऋषि कुमार गौड़,महेन्द्र गौड़, राम लहन धुरिया व समस्त मछुआ समुदाय और श्रवण धाम की जनता ने संयुक्त रूप से मांग रखी कि श्रवणक्षेत्र धाम में महारानी दुर्गावती जी की प्रतिमा स्थापित की जाए। साथ ही उन्होंने अनुरोध किया कि तहसील तिराहे पर स्थित तमसा पुल का नाम नाथू बाबा पुल के नाम पर किया जाए, ताकि क्षेत्र के गौरवशाली इतिहास को सम्मान दिया जा सके।  
इन मांगों पर विधायक श्री धर्मराज निषादने आश्वासन दिया कि वे इन प्रस्तावों को लेकर संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे और आवश्यक कार्यवाही के लिए पूरा प्रयास करेंगे।  
समारोह में उपस्थित प्रमुख लोग 
समारोह में अवधेश सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य,विनोद सिंह प्रधान,वीरेंद्र गौड़,प्रधान रामू शर्मा कुड़िया चितौना,मनीष यादव प्रधान प्रतिनिधि वैजपुर,सभाजीत पाल,संजय पाल,खुशीराम गौतम,जैसराज कन्नौजिया,राहुल शर्मा,भददर धुरिया,रमेश धुरिया पूर्व प्रधान, दादूपुर,राम संवारे धुरिया,मुन्नूलाल,सालिक मौर्या,राम चंदर कन्नौजिया,शेर अली वकील मोहम्मद,बुद्धिराम धुरिया,पप्पू धुरिया, राम नरेश,राम सुरेश धुरिया,राम सृजन प्रजापति,हीरालाल निषाद पूर्व प्रधान, सुभाखरपुर,शैलेंद्र धुरिया ,संतराम निषाद ,नगेन्द्र गौड़ ,प्रधान, सुरतुरपुर ,चंदू गौड़,भगवानदीन गौड़,डा. राज बहादुर यादव,राम किशोर,भुल्लन धुरिया,विनय धुरिया,परिकर्मा धुरिया ,गंगाराम धुरिया, अच्छेलाल, लालमणि निषादराज ,विक्रम निषाद, राजकुमार चौरसिया, सियाराम, हनुमान प्रसाद, वीरेंद्र प्रताप, राम सजीवन,राम चंदर धुरिया, वंशराज निषाद,राम बहादुर पाल मंडल अध्यक्ष, श्रवण क्षेत्र, अर्जुन गौड़, विनय गौड़,रामसेवक गौड़, तथा धीरेंद्र गौड़ सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे समाज को एकजुट करने का आह्वान्  
समारोह के दौरान वक्ताओं ने समाज में आपसी एकता, सौहार्द और विकास को लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए।
 मुख्य अतिथि श्री धर्मराज निषाद ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा, जागरूकता और संगठन बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया और कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी को शुभकामनाएं दीं।