अम्बेडकरनगर :
खेत गई युवती हुई लापता तलाश मे जुटी पुलिस।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा शाहपुर फिरोजपुर में एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देकर सूचना दी कि उनकी 21 वर्षीय पुत्री विगत 7 मार्च 2025 को सुबह करीब 9:30 बजे खेत में सरसों काटने गई थी लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
पिता ने तहरीर में शक जाहिर किया है कि गांव के ही देवल पुत्र मेंको रोना ने उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। इस तहरीर के आधार पर जलालपुर कोतवाली पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 की धारा 87 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।युवती के लापता होने से परिजन काफी चिंतित हैं। परिजन हर संभव स्थान पर उसकी तलाश कर रहे हैं। इस बीच, जलालपुर कोतवाली के थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस युवती की खोजबीन में जुट गई है। पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों की जांच कर रही है और जल्द ही मामले में प्रगति की उम्मीद जताई जा रही है।