सोमवार, 31 मार्च 2025

अम्बेडकरनगर :चैत्र नवरात्रि पर श्रीशीतला माता मंदिर मे भक्तों की भारी भीड़,आरती।||Ambedkar Nagar: Huge crowd of devotees and Aarti at Shri Shitala Mata Temple on Chaitra Navratri.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
चैत्र नवरात्रि पर श्रीशीतला माता मंदिर मे भक्तों की भारी भीड़,आरती।।
।।  ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर में चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर  श्रद्धालुओं ने मां दुर्गा के मंदिरों में भक्ति और उत्साह के साथ पूजन-अर्चन किया। रात्रि पूजन के दौरान श्री शीतला मठिया मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नवरात्रि के पहले दिन रात्रि श्री शीतला माता मठिया मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लग गया। मंत्रोच्चारण और घंटियों की ध्वनि के बीच मां के सेवक नीरज जलालपुरी ने विधि-विधान से माँ की आरती की, दिशांत गुप्ता ,अभिषेक सोनकर समेत सैकड़ों भक्तों ने शामिल होकर आरती का पवित्र गीत गाया। इससे पहले माँ के सेवक नीरज जलालपुरी के टीम द्वारा जलाई आकर्षक तरीके से जलाई दीपों की रोशनी से मंदिर परिसर जगमगा उठा । आशीष जैन,शुभम गुप्ता,सौरभ सैनी ,आलोक खेतान, विकाश निषाद समेत माँ दुर्गा के भक्तों ने दीप जलाकर अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीकात्मक संदेश दिया। दीप की रोशनी ने मंदिर परिसर को दिव्य आभा से भर दिया।रात्रि पूजन के समय मां दुर्गा  और माँ शैलपुत्री जयकारे  से वातावरण भक्तिमय हो उठा। भीड़ को देखते हुए कोतवाल संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में उप निरीक्षक योगेंद्र विक्रम सिंह समेत पुलिस मंदिर परिसर में मौजूद रहे । चैत्र नवरात्रि का पहला दिन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। अगले नौ दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाएगी ।