मंगलवार, 25 मार्च 2025

अम्बेडकरनगर : एक सप्ताह बाद किशोरी का नहीं लगा सुराग,अनहोनी की आशंका।||Ambedkar Nagar : No trace of the girl found even after a week, fear of something untoward happening.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
एक सप्ताह बाद किशोरी का नहीं लगा सुराग,अनहोनी की आशंका।
शौच के बहाने घर से निकली थी नाबालिक लड़की।।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक :  नाबालिक लड़की को एक सप्ताह बाद भी अहिरौली पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। परिजनों ने बेटी के साथ किसी बड़ी अनहोनी की आशंका जाहिर की है। 
मिली जानकारी के अनुसार अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव निवासी पिता ने अपने नाबालिक बेटी काल्पनिक नाम पूजा उम्र 13 वर्ष को बहला फुसलाकर अपने साथ भाग ले जाने का आरोप लगाया है। 
      बीते 16 मार्च की शाम करीब 4:00 उसकी नाबालिक बेटी शौच के बहाने घर से बाहर डिब्बा लेकर निकाली थी। पिता का आरोप है इसी समय अयोध्या जनपद के गोसाईगंज थाना अंतर्गत तेजापुर गांव निवासी अभय यादव पुत्र रामजनम यादव ने बहला फुसला कर अपने साथ भाग ले गया। सूत्रों के मुताबिक अहिरौली पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लिया है लेकिन अभी तक लड़की का कोई सुराग नहीं लगा पाई। वहीं परिजन दूसरी तरफ बेटी के साथ बड़ी अनहोनी होने की आशंका जाहिर की है।
अहिरौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने टेलिफोनिक वार्ता में आरोपी की गिरफ्तारी से इनकार किया है तथा लड़की को बरामद करने के प्रयास की बात कही है।