अम्बेडकर नगर :
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वृद्धा आश्रम परिवार में बुजुर्ग महिलाओं को किया गया वस्त्र वितरण।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद में समाजसेवी बरकत अली के आग्राह पर प्रदीप सिंह पालीवाल सह परिवार पहुचकर वृद्धा आश्रम परिवार के सभी बुजुर्ग महिलाओं को वस्त्र वितरण किया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान में यह कार्यक्रम समाजसेवी बरकत अली के नेतृत्व में श्रीमती आशा सिंह, रानी गरिमा सिंह पालीवाल (एस. डी.एम.) , कविता सिंह पालीवाल , डॉ. सरिता गुप्ता, नमिता रश्मि, प्रदीप सिंह पालीवाल, समाजसेवी मनोज कुमार सिंह, आलोक मिश्रा, आशीस जायसवाल, बजरंगी अग्रहरी
आश्रम पहुंचकर बुजुर्ग महिलाओं का हाल-चाल भी लिया और पुष्प वर्षा कर सम्मानित भी किया। प्रदीप सिंह पालीवाल ने समाजसेवी बरकत अली से कहा कि इस कार्यक्रम के लिए मैं आपका आभार व्यक्त करता हू। आपके द्वारा आयोजित इस पुनीत कार्य में हम लोग शामिल हो कर, भविष्य में भी इसी तरह के समाज के प्रति समर्पित अन्य कार्यक्रमों में जहां भी जरूरत पड़ेगी ऐसे लोगों की मदद के लिए हम लोग सहयोग करते रहेंगे। सामाजिक समानता के दृढ़ संकल्प के साथ हम सभी को एक साथ आना चाहिए।