अम्बेडकर नगर :
ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले के खिलाफ पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के विभिन्न थानों पर डीजे के विरुद्ध बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के द्वारा लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिनमें आरोप लगाया गया कि डीजे मानक से अधिक तेज आवाज में बजाए जा रहे हैं। इससे यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशानुसार जनपदीय पुलिस द्वारा अवैध रूप से व अधिक तेज आवाज में बजने वाले डीजे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत अवैध व *ध्वनि प्रदूषण के मानकों का उल्लंघन करने वाले कुल-33 डीजे में 163 साउंड व 18 एमप्लीफायर मशीन जब्त (सीज) किए गए हैं।जनपद पुलिस जनता से अपील करती है कि वे ध्वनि प्रदूषण संबंधी नियमों का पालन करें और बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत शांति बनाए रखने में सहयोग दें।