शनिवार, 8 मार्च 2025

अम्बेडकरनगर : बेकाबू बस बिजली पोल तोड़ते हुए खाईं मे पलटी,ड्राइवर घायल।।Ambedkar Nagar: Uncontrolled bus broke the electric pole and overturned in the ditch, driver injured.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
बेकाबू बस बिजली पोल तोड़ते हुए खाईं मे पलटी,ड्राइवर घायल।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के बसखारी थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हंसवर से लखनऊ जा रही एक खाली बस बसखारी-हंसवर मार्ग पर मकोईया पावर हाउस के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।घटना सुबह की है, जब बस संख्या UP 45T4947 हंसवर से लखनऊ के लिए निकली थी। बस के पलटने से सड़क किनारे लगा बिजली का पोल टूट गया। इससे 11 केवी हंसवर फीडर की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।हादसे के समय बस में कोई सवारी नहीं थी। आसपास के लोगों ने तुरंत मदद के लिए पहुंचकर बस का शीशा तोड़कर ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। विद्युत विभाग के कर्मचारी क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत में जुट गए हैं।