रविवार, 2 मार्च 2025

अम्बेडकर नगर :राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही बेचारी महिला।।||Ambedkar Nagar:A poor woman is running from pillar to post to get her name added to the ration card.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही बेचारी महिला।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के महरुआ इलाके की रहने वाली महिला को राशन कार्ड में नाम काटे जाने के बाद उसे जुड़वाने के लिए,दर दर की ठोकरें खा रही। गरीब महिला को आपूर्ति इस्पेक्टर ने टैक्स पेयी बता कर नामकाट दिया है।
विस्तार:
बता दे - पूर्ति निरीक्षक भीटी के कार्यालय गई हींंडी पकड़िया निवासी महिला फूल कली पत्नी दिलीप जायसवाल से कार्यालय में बैठे कर्मचारियों द्वारा नाम जोड़ने के लिए पैसे की मांग की गई और जब इसकी शिकायत महिला द्वारा जिला अधिकारी से की गई तो पूर्ति निरीक्षक भीटी अजय वर्मा ने उसे टैक्सपेयी बता दिया अब उसने टैक्स पेयी होने का सबूत मांगा और आज संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर फूल कुमारी ने  संपूर्ण समाधान दिवस प्रभारी उप जिलाधिकारी भीटी सदानंद सरोज के समक्ष पेश होकर प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले की जांच कराने और टैक्स पेयी होने का सबूत देने की मांग की है इस प्रार्थना पत्र पर उप जिलाधिकारी भीटी के द्वारा क्या कार्यवाही की गई इसकी जानकारी नहीं हो पाई जानकारी के लिए जब उपजिलाधिकारी भीटी से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया। अब सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न है कि इस मामले की जांच होती है या नहीं होती है यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन इतना तय है की भीटी पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में भ्रष्टाचार अपनी जड़े जमा चुका है सूत्रों से पता चला है कि पूर्ति निरीक्षक अजय कुमार वर्मा लाल जी वर्मा के काफी  करीबी माने जाते हैं इसलिए सामान्य वर्ग के लोगों को लगातार परेशान कर रहे हैं और भ्रष्टाचार इस कदर व्याप्त है कि जब से पूर्ति निरीक्षक बैठते हैं तब से उनके यहां दलालों का जमावड़ा लग जाता है।