शनिवार, 1 मार्च 2025

अम्बेडकर नगर :टेंडर निरस्त होने पर ठेकेदार ने सारा कूड़ा नगर कार्यालय के सामने पलटा।।||Ambedkar Nagar:After the tender was cancelled, the contractor dumped all the garbage in front of the city office.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
टेंडर निरस्त होने पर ठेकेदार ने सारा कूड़ा नगर कार्यालय के सामने पलटा।।
।।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के नगर पंचायत अशरफपुर कीछौछा में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों के टेंडर में धांधली की खबर प्रथम बार टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ हुई तब से ही चल रही थी।कई बार निविदा विज्ञप्ति प्रकाशित हुई फिर सब से आवेदन भी लिए गए उसके बाद अपरिहार कारण दिखा कर टेंडर निरस्त किए जाते रहे।कभी कलेक्ट्रेट में फर्जीवाड़ा करके टेंडर प्रक्रिया पूरा दिखाकर कार्यादेश जारी होगया।लेकिन जांच में फर्जी पाए जाने पर उसको भी निरस्त किया गया। सभासद विनोद द्वारा फरवरी 2024 में 21 विंदु की शिकायत दी गई जिसमें मुख्य शिकायत यह थी कि अधिशाषी अधिकारी एवं नगर अध्यक्ष ने शासनादेश के विरुद्ध बोर्ड की बैठा दिखाकर 3 वर्ष के अनुभव की बाध्यता समाप्त कर अपने अनुभव हीन परिचित संस्था को टेंडर दिया।जांच में आरोप सिद्ध पता गया j k इंफ्रा के पास अनुभव नहीं था। जांच टीम के समक्ष  आरोप सिद्ध होने की दस में जिला अधिकारी ने ठेका निरस्त कर कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने का आदेश दिया। जिससे झल्लाए अध्यक्ष ने उल जलूल हरकत करना शुरू कर दिया।कल अधिशाषी अधिकारी को बंधक बनाया आज ठेकेदार और सफाई कर्मियों से मिली भगत कर सरक कूड़ा नगर पंचायत कार्यालय के सामने गिरा दिया। अधिशासी अधिकारी कार्यालय से तस्वीर हटाने को मुख कारण बताकर मामले को राजनीतिक रंग देने का प्रयास किया जा रहा है जब की उसकी जांच करना 2 मिनट का काम है। सीसीटीवी में देख लिया जाए कि तस्वीर किस टाइम हटी उस समय अधिशाषी अधिकारी कार्यालय में थे या नहीं। लेकिन बस खुद को फंसता देख अध्यक्ष जी अलग अलग प्रोपेगेंडा रच रहे हैं।वैसे भी विनोद की शिकायत पर कार्यवाही अध्यक्ष और अधिशाषी अधिकारी पर होनी थी परंतु जांच अधिकारियों ने उन दोनों को आरोप मुक्त कर केवल ठेकेदार को ही दोषी बनाया।