अम्बेडकर नगर :
खेत मे बम फटने से मासूम लड़का हुआ घायल,कटा हाथ।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के थाना
हंसवर क्षेत्र सैदापुर गांव के खेत मे देसी बम फटने से 13 वर्षीय मासूम बच्चा चपेट मे आने से लहूलुहान हो गया। तेज धमाके की आवाज सुनकर पहुचे गॉव वासियों ने खून से लथपथ मासूम को देख आनन फानन मे अस्पताल ले गए जहाँ बच्चे का एक हाथ डाक्टरों को काटना पड़ा तब जाकर बच्चे की जान बची। बताया जा रहा है कि
जंगली सूअर को मारने के लिए खेत मे देसी बम रखा गया था।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार हंसवर थाना क्षेत्र सैदापुर गांव में 13 वर्षीय अतुल यादव खेत में गया हुआ था जहाँ उसे एक देशी बम दिखाई दिया उसे उठाने पर हाथ मे ही विस्फोट हो गया। इस हादसे में बच्चे का दाहिना हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया था परिजन तुरंत बच्चे को निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों को उसकी कलाई काटकर इलाज करना पड़ा। पीड़ित के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
◆जानकारी के मुताबिक आलापुर तहसील के मांझा क्षेत्र में जंगली सूअरों की संख्या काफी है। यहां तस्कर जंगली सूअर को पकड़कर उनका मांस बेचते हैं इसके लिए वे देशी बम में मांस का टुकड़ा लगाकर ऐसी जगहों पर रखते हैं, जहां जंगली सूअर आते हैं। जब सूअर मांस खाने की कोशिश करता है, तो बम फट जाता है और उसकी मौत हो जाती है। इसके बाद तस्कर उन्हें पकड़कर बेच देते हैं।