सोमवार, 3 मार्च 2025

अम्बेडकरनगर :सोशल मीडिया से लावारिस शव की हुई शिनाख्त,पंजाब का रहने वाला था इन्सान।।Ambedkar Nagar:An unclaimed body was identified through social media. The man was from Punjab.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
सोशल मीडिया से लावारिस शव की हुई शिनाख्त,पंजाब का रहने वाला था इन्सान।।
।।ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के थाना थाना अलीगंज क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर के पास तीन पहले मिले शव की शिनाख्त सोशल मीडिया के सहारे पंजाब के रहने वाले वीरेंद्र सिंह पिता चरण सिंह के रुप मे हुई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अम्बेडकरनगर मे ही अंतिम संस्कार किया।
विस्तार
बता दे - दिनांक 26. 2. 2025 को ग्राम प्रधान लालजी वर्मा द्वारा सूचना थाना अलीगंज को दिया गया की प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर में एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है उपनिरीक्षक संजय कुमार यादव कांस्टेबल श्रवण कुमार कांस्टेबल सुनील कुमार मौके पर पहुंचकर पहचान हेतु पोस्टमार्टम हाउस में शव को 72 घंटे के लिए रखवाया था 72 घंटे पूरा होने के बाद हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार ने समाजसेवी बरकत अली से आग्रह किया कि लावारिस का अंतिम संस्कार करना है समाजसेवी बरकत अली ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर लावारिस शव का अंतिम संस्कार करने का तैयारी कर रहे थे तभी उपनिरीक्षक संजय यादव जी का फोन कांस्टेबल श्रवण कुमार के पास आया कि लावारिस की सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान हो गई है यह व्यक्ति वीरेंद्र सिंह पिता चरण सिंह गांव बुच्चों मंडी जिला बठिंडा पंजाब का रहने वाला है मृतक के परिवार वाले आ रहे हैं मृतक वीरेंद्र सिंह के पिता चरण सिंह अकबरपुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पोस्टमार्टम करने के बाद शव का कंडीशन खराब था घर ले जाने की स्थिति में शव नहीं था मृतक के परिवार वालों ने समाजसेवी बरकत अली से संपर्क किया और कहा कि यहीं पर दाह संस्कार कर दीजिए और समाजसेवी बरकत अली के सहयोग से मृतक के पिता चरण सिंह और उनके साथ अमरीक सिंह के साथ जौहरडीह घाट पर अंतिम संस्कार किया।