शुक्रवार, 28 मार्च 2025

अम्बेडकरनगर :वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न।||Ambedkar Nagar:Annual examination results and prize distribution ceremony concluded.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद विवेकानन्द शिशु कुञ्ज सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल एनटीपीसी टाण्डा अम्बेडकर नगर में आज दिनांक 28/03/2025 को वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अभय कुमार मिश्रा (महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण एनटीपीसी टाण्डा) विशिष्ट अतिथि के रूप में आर एन त्रिपाठी (अपर महाप्रबंधक ओमडी एंड सिविल एनटीपीसी) विद्यालय के प्रबंधक अखंड प्रताप सिंह   (उप महाप्रबंधक इएमडी एनटीपीसी) अवरीश कुमार (संभाग निरीक्षक साकेत संभाग) कार्यक्रम अध्यक्ष राजकमल मौर्य (प्रखंड शाखा प्रमुख आरएसएस) एवं अन्य गणमान्य सुरेंद्र सिंह , हरेंद्र यादव उपस्थित रहे। विद्यालय के  प्रधानाचार्य  वीरेन्द्र कुमार वर्मा  ने आए हुए अतिथियों का परिचय कराया एवं स्वागत किया। विद्यालय का परीक्षाफल सत प्रतिशत रहा। संपूर्ण उपस्थिति, संस्कृति ज्ञान परीक्षा, आदर्श छात्र, विद्यालय रत्न, पुरस्कार वितरण किया गया। विद्यालय रत्न के रूप में कक्षा द्वादश ख के भैया आलोक कुमार एवं एकादश की बहन अर्चिता पांडेय को दिया गया। आचार्य संपूर्ण उपस्थिति में प्रवीण मिश्रा , चंद्रभूषण पांडेय ,  दिलीप चौधरी , हरिदेव शुक्ल, को मिला। कार्यक्रम का संचालन आचार्या बहन श्रीमती रीना सिंह , एवं श्रीमती शिप्रा वर्मा  ने किया। परीक्षा सहप्रभारी  रविन्द्र प्रताप सिंह  की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी  सुधीर मिश्रा ने किया। आभार ज्ञापन  राजकमल जी ने किया। कार्यक्रम का समापन कल्याण मंत्र के साथ हुआ।