शुक्रवार, 7 मार्च 2025

अम्बेडकर नगर :जयमाल पर की हर्ष फायरिंग,पुलिस ने किया स्वागत।||Ambedkar Nagar:Celebrative firing was done on the occasion of Jaimaal, Police welcomed them.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
जयमाल पर की हर्ष फायरिंग,पुलिस ने किया स्वागत।।
दो टूक : शादी समारोह मे हर्ष फायरिंग की वीडियो वायरल होते ही शादी के अगले दिन पुलिस ने युवक को हिरासत मे लेकर विधिक कार्रवाई की।।
विस्तार:
अंबेडकरनगर के अकबरपुर में एक शादी समारोह में जयमाल के दौरान एक युवक ने अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग कर दी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद हुए।अकबरपुर कोतवाली के लालापुर निवासी मेवालाल वर्मा की बेटी का बृहस्पतिवार को विवाह था। केदारनगर से बरात आई थी। डांस करते हुए बराती पंडाल में पहुंचे। द्वारचार के बाद घराती और बरातियों ने खाना खाया। रात करीब 12 बजे जयमाल का कार्यक्रम चल रहा था, स्टेज पर पहुंचे एक युवक ने अपने रिश्तेदार से पिस्टल लेकर लोड की और फायरिंग कर दी।पंडाल में मौजूद किसी व्यक्ति ने अवैध पिस्टल से हर्ष फायरिंग करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इसका पता चलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने पंडाल से ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सनी वर्मा निवासी माधवपुर के रूप में की गई।आरोपी ने बताया कि पिस्टल उसके चाचा अरविंद वर्मा की है। कोतवाल श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। अवैध पिस्टल रखने के मामले में अरविंद की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।