अम्बेडकर नगर :
हड्डी रोग क्लिनिक के कमरे में फंदे से लटका मिला शव।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद के बसखारी थाना क्षेत्र में स्थित शिवा ऑर्थो क्लिनिक में काम करने वाले 23 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे में फंदे से लटका मिला।मृतक की पहचान अकबरपुर थाना क्षेत्र के अरियौना गांव निवासी सूर्य प्रताप के रूप में हुई। वह राम सागर का पुत्र था। शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बसखारी थाने के प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।