सोमवार, 24 मार्च 2025

अम्बेडकर नगर:सवारी बैठाने को लेकर विवाद,पुलिस ने बसो को सीज कर चालकों पर की कार्रवाई।||Ambedkar Nagar:Dispute over seating of passengers, police seized buses and took action against drivers.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
सवारी बैठाने को लेकर विवाद,पुलिस ने बसो को सीज कर चालकों पर की कार्रवाई।
।। ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अम्बेडकरनगर के जलालपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को तीन बस चालकों के बीच सवारी बैठाने को लेकर विवाद में बस चालकों ने बसों को सड़क पर खड़ा कर हंगामा किया।बसखारी, जलालपुर और हँसवर से ये तीनों बसें रोजाना प्रयागराज के लिए 15 मिनट के अंतराल पर चलती हैं। विवाद के दौरान चालक आपस में मारपीट करने लगे। बसों को सड़क के बीच खड़ा कर देने से यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तीनों बसों को सीज कर दिया और चार लोगों को हिरासत में ले लिया। जलालपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि बस चालकों और अन्य लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।