अम्बेडकरनगर :
पीएम किसान सम्मान निधि में बाधा बनी ई-केवाईसी, एक लाख किसान वंचित।।
।।ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद मे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त 24 फरवरी को जारी हो गई। इस किस्त से लगभग एक लाख किसान लाभांवित होने से वंचित रह गए हैं। इनमें ऐसे किसान शामिल हैं, जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी, खातों की केवाईसी, एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट काॅरपोरेशन ऑफ इंडिया) सीडिंग या भूलेख अंकन की प्रक्रिया को पूर्ण नहीं कराया। जनपद में लगभग 4.90 लाख किसानों को सम्मान निधि जानी थी, लेकिन 19वीं किस्त सिर्फ तीन लाख 90 हजार किसानों को मिली है।किसानों के खातों में सीडिंग कराने, केवाईसी, ई-केवाईसी व फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए तहसील व विकास खंड स्तरों पर शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों ने योजना से संबंधित अपने खातों की केवाईसी, एनपीसीआई सीडिंग या भूलेख अंकन पूर्ण न होने से राशि रुक गई। इन किसानों को दो या तीन किस्त तो मिली है, लेकिन बाद में इन्हीं समस्याओं के कारण किस्त नहीं आई। शिविर लगाकर समस्याओं का निस्तारण कराया गया। इसके लिए सभी किसानों को जागरूक भी किया गया। फिर भी ऐसे किसान वंचित रह गए, जिनके खाते की एनपीसीआई, केवाईसी, आधार सीडिंग नहीं है या ई-केवाईसी नहीं है।यह केंद्रीय समाशोधन प्रणाली है। इसके माध्यम से आधार सीडिंग होता है। यह एक प्रक्रिया है, जिसमें आधार नंबर को सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं, सेवाओं और बैंक खातों से जोड़ा जाता है।जिन किसानों ने खाते की केवाईसी नहीं कराई गई है, वह केवाईसी करा लें। भूलेख अंकन सहित अन्य प्रक्रियाओं को शीघ्र कराएं। बिना प्रक्रियाओं के पूर्ण कराएं सम्मान निधि खातों में नहीं पहुंचेगी। जिनकी किस्त नहीं पहुंची हैं, वह कार्यालय से पता कर सकते हैं, उनके खाते में क्या दिक्कत है।
- डॉ. अश्वनी कुमार सिंह, उपकृषि निदेशक