सोमवार, 31 मार्च 2025

अम्बेडकरनगर :ईदगाह पर ईद की नमाज के बाद रोजादारों के ऊपर हुआ पुष्प वर्षा।।||Ambedkar Nagar:Flowers were showered on the Rozadars after the Eid prayers at the Idgah.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
ईदगाह पर ईद की नमाज के बाद रोजादारों के ऊपर हुआ पुष्प वर्षा।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर बरकत अली का ईदगाह पर पुष्प वर्षा का कार्यक्रम पहले से तय था लेकिन समाजसेवी ही बरकत अली का एक्सीडेंट होने के बाद उनके हिंदू दोस्तों ने यह कार्यक्रम पूरी तरीके से हिंदू मुस्लिम एकता के लिए
आज ईदगाह पर 1 महीने से रोजा रखकर इबादत करने रोजादारों के ऊपर पुष्प वर्षा किया पूर्व भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष छोटे भाई विवेक शाही हमारे बड़े भाई पूर्व प्रधान दिनेश कुमार विपिन मिश्रा अमरनाथ पांडे सुरेश गुप्ता रजनीश निगम शुभम यादव संतोष कुमार सुजीत यादव मोहम्मद हेलाल हमारा छोटा भाई AIMIM जिला अध्यक्ष मुराद अली समाजसेवी निजामुलहक अंसारी जी की मौजूदगी में सभी रोजादारों को पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया समाजसेवी बरकत अली ने सभी अपने दोस्तों का आभार किया है