शनिवार, 15 मार्च 2025

अम्बेडकरनगर :मां के दरबार मे खेली गई फूलों की होली हुई श्रृंगार आरती।|||Ambedkar Nagar:Holi of flowers was played in the court of the mother and Shringar Aarti was performed.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
मां के दरबार मे खेली गई फूलों की होली हुई श्रृंगार आरती।।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर जनपद के प्रसिद्ध श्री शीतला माता मठिया मंदिर में होली के अवसर पर फूलों से होली खेली गई। माँ के सेवक नीरज जलालपुरी के टीम द्वारा मां शीतला और दुर्गा जी के मूर्ति का परंपरागत तरीके से श्रृंगार पूजन किया गया। होली के पकवान से मां को भोग लगाया। भव्य आरती के उपरांत उनको  गुलाब ,गेंद के पुष्पों से होली खेलाई गई। माता की भक्ति में झूमते गाते श्रद्धालु भक्ति के अलौकिक रंग में रंगे नजर आए।  भक्ति में सराबोर दिशांत गुप्ता ,अभिषेक सोनकर, विकाश निषाद,शुभम गुप्ता ने भक्तों के साथ मंदिर में पुष्प और अबीर उछाल होली खेली। इस दौरान भक्ति के रंग मे डूबे श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया।  मंदिर परिसर में भक्ति मय गीत संगीत पर दिशांत गुप्ता ,आशीष जैन,दीपक गुप्ता,अमित गुप्ता समेत युवाओ ने डांस कर एक दूसरे अबीर लगाते हुए होली मनाई।अंत मे भोग आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने प्रसाद का आनंद लिया।सभी ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं।