अम्बेडकर नगर :
खिलाड़ियों के हित के लिए ओपन महिला हैंडबॉल की हुई प्रतियोगिता।
◆जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने खेल हित में खिलाड़ियों को दिया नगद पुरस्कार।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : खेलो इंडिया के तहत केंद्र और प्रदेश की सरकार खेल के विकास के लिए अच्छा कार्य कर रही है, खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिल रही है और साथ ही सामाजिक आर्थिक और मानसिक रूप से भी खिलाड़ी सुदृढ़ हो रहे है यह बातें राज्य स्तरीय ओपन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के समापन के दौरान खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण करते हुए जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कही। जिलाधिकारी ने कहा जिला प्रशासन खेल और खिलाड़ियों के हित के कटिबद्ध है और हम हर संभव मदद के लिए तैयार है, यही खिलाड़ी हमारे देश के भविष्य हैं,जिला ओलिंपिक संघ और हैंडबॉल संघ के सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह के अनुरोध पर खेल निदेशालय यूपी द्वारा आवंटित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय द्वारा जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य के नेतृत्व में सफलता पूर्वक किया गया। समापन कार्यक्रम में हैंडबॉल संघ के सचिव डा हनुमान प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में 9 मंडल और एक मेजबान जनपद की टीमों ने प्रतिभाग किया,कार्यक्रम का संचालन डा प्रियंका तिवारी ने किया।
◆बस्ती मंडल को हराकर वाराणसी मंडल की टीम ने जीती प्रतियोगिता।
प्रतियोगिता के आखिरी दिन पहला सेमीफाइनल मैच वाराणसी एवं प्रयागराज के बीच खेला गया जिसमें वाराणसी ने 17-11 के अन्तर से प्रयागराज को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच लखनऊ एवं बस्ती के बीच खेला गया। जिसमें बस्ती ने 37-19 के बड़े अन्तर से लखनऊ मण्डल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच बस्ती एवं वाराणसी मण्डल के बीच खेला गया। जिसमें वाराणसी मण्डल ने बस्ती मंडल को 28-16 के अन्तर से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया।
◆नगद पुरस्कार पाकर खुशी से झूम उठे खिलाड़ी।
प्रतियोगिता समाप्त होने उपरांत जैसे ही मुख्य अतिथि द्वारा यह घोषणा की गई कि विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 3100 रुपया और उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 2100 रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा इस पर खिलाड़ी खुशी से झूम उठे तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा खेल मैदान गूंज गया इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों को ट्रैक शूट वितरित कर डमी चेक का प्रारूप भी दिया गया।
◆यूपी हैंडबॉल संघ ने जताया डीएम का आभार।
जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार दिए जाने का यूपी हैंडबॉल संघ ने स्वागत किया है प्रदेश महासचिव डॉ आनंदेश्वर पांडे ने कहा खेल हित में जिलाधिकारी का यह कदम बहुत ही स्वागत योग्य है इससे खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊंचा हुआ है,ऐसे अधिकारी को खेल का बैंक बोन कहा जा सकता है, यूपी के आर्गनाइजिंग सेक्रेट्री प्रमेंद्र सिंह और अमित पांडे तथा तमाम जनपदों से आए निर्णायकों ने भी डीएम का आभार जताया है।
◆निर्णायक भी किए गए सम्मानित।
प्रतियोगिता कराने आए निर्णायकों को टीशर्ट और प्रतीक चिन्ह जिलाधिकारी द्वारा देकर सम्मानित किया गया जिसमे बृजेश बनारस, सचिन शुक्ला प्रतापगढ़, मयंक प्रयागराज, मनीष अयोध्या, सचिन यादव अयोध्या, दीपक शर्मा अयोध्या, विकास सविता आगरा, मनीष राज एटा, शिल्पी अम्बेडकरनगर, साक्षी यादव सुल्तानपुर, जितेंद्र श्रीवास्तव, अनुराग बस्ती शामिल है।
◆टीम मैनेजर और कोच।
राजकुमार मुजफ्फरनगर, सोनिका शुक्ला अयोध्या, बैजनाथ यादव सोनभद्र, तरुण बनारस, रितु पाल लखनऊ, कौशल दीक्षित प्रयागराज, अजय श्रीवास्तव बस्ती, नफीस अहमद गोरखपुर, अभय तिवारी देवीपाटन शामिल रहे
◆इनके सहयोग से संपन्न हुआ कार्यक्रम।
इस अवसर पर शिक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह,उपेन्द्र सिंह ,संगीता कन्नौजिया,विभा सिंह और आशाराम वर्मा कोषाध्यक्ष जिला ओलम्पिक संघए कार्यालय सहायक अनुपम प्रजापति, वीरेन्द्र निषाद, समस्त प्रशिक्षक सुमेधा यादव, अदनान अहमद, देशपाल सिंह, अभिषेक उपाध्याय, अमित चौरसिया, देशपाल सिंह एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।