सोमवार, 10 मार्च 2025

अम्बेडकर नगर:होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक।||Ambedkar Nagar:Peace committee meeting regarding Holi and Ramzan.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
होली और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर में होली और रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी अविनाश सिंह और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय केंद्रीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी को त्योहारों की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सामाजिक समरसता और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। मौजूद धर्मगुरुओं ने गंगा-जमुनी तहजीब के साथ त्योहार मनाने का आश्वासन दिया।सभी एसडीएम और सीओ ने बताया कि होलिका दहन स्थलों और जुलूस मार्गों का निरीक्षण कर लिया गया है। सभी स्थलों पर ड्यूटी लगा दी गई है। अपर जिलाधिकारी ने घनी आबादी वाले होलिका दहन स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्देश दिए गए। होलिका दहन स्थलों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों और ट्रांसफॉर्मर को लेकर विशेष सावधानी बरतने को कहा गया। जरूरत पड़ने पर बिजली के तारों को हटाने, विद्युत पोलों पर सुरक्षा के लिए प्लास्टिक लगाने और ढीले तारों को कसने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अगर कहीं भी शांति व्यवस्था बिगड़ती है, तो संबंधित एसडीएम और क्षेत्राधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिला पंचायत और नगर निकायों के अधिकारियों को साफ-सफाई और पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा गया।