अम्बेडकर नगर :
देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, मिले युवक-युवतियां,जांच जारी।।
।।ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक: अंबेडकरनगर के जलालपुर में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। दो युवक युवतियों को हिरासत में लिया गया है।
जलालपुर क्षेत्र के उसरहा मित्तूपुर नियर बाजार के पास एक गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा। मौके से दो युवतियां व दो युवकों को हिरासत में लिया गया।
बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी युगल हैं और गेस्ट हाउस में मिलने के लिए आए थे। वहीं गेस्ट हाउस बिना किसी दस्तावेज के संचालित होता पाया गया है मामले में पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है। एसएचओ संतोष सिंह ने बताया कि जांच कर रही है। युवक युवतियों के परिजनों को बुलाया गया है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।