शुक्रवार, 28 मार्च 2025

अम्बेडकर नगर :नौकरी दिलाने के नाम पर जन सेवा केंद्र संचालक पर ठगी का आरोप।||Ambedkar Nagar:Public service center operator accused of fraud in the name of providing job.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
नौकरी दिलाने के नाम पर जन सेवा केंद्र संचालक पर ठगी का आरोप।।
।। ए के चतुर्वेदी।। 
दो टूक : अंबेडकरनगर जनपद सम्मनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जन सेवा केंद्र संचालक द्वारा दो लोगों से नौकरी के नाम पर  ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है ।विनय पुत्र राम रामवचन निवासी ग्राम दौलत महमूदपुर थाना बसखारी एवं अनुसूचित जाति के अखिलेश पुत्र जितेंद्र ग्राम निवासी पीढ़ी थाना जयसिंहपुर जिला सुल्तानपुर ने सम्मन पुर थाने में तहरीर देकर बताया अंकुर मिश्रा पुत्र उमा प्रसाद मिश्रा निवासी ग्राम  मीरुपुर सम्मन पुर थाना क्षेत्र के रहने वाले ने नौकरी दिलाने के नाम पर अनुसूचित जाति के अखिलेश पुत्र जितेंद्र से चेक के जरिए 50 हजार रुपया ले लिया गया है और ₹2 लाख की डिमांड की जा रही है। नौकरी न मिलने पर अखिलेश ने पैसा वापस मांगा तो विपक्षी अंकुर मिश्रा द्वारा जाति सूचक शब्दों से गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है तो वहीं दूसरे पीड़ित व्यक्ति विनय पुत्र राम बच्चन ने भी नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपए विपक्षी अंकुर मिश्रा को देने का सम्मन पुर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है  ठगी करता विपक्षी अंकुर मिश्रा के बारे में पता किया गया यह व्यक्ति अकबरपुर टांडा मार्ग पर अरिया बाजार में अनंत के नाम से जन सेवा केंद्र संचालन करता है जन सेवा केंद्र पर जाने वाले भोले भाले व्यक्तियों को झांसे में लेकर तमाम तरीके से प्रलोभन देकर लोगों को ठगी का शिकार बना लेता है आगे और जानकारी लिया गया तो इस व्यक्ति द्वारा वकीलों के गरिमा को गिराकर और अपने आप को वकील बताकर ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों पर मुंह न खोलने का दबाव बनाता है  जब बार एसोसिएशन से पता किया गया तो पता चला बार का नियमित सदस्य नहीं है और ना ही बार एसोसिएशन की सूची में सदस्य के रूप में भी नाम नहीं दर्ज है। अभी बीते दिनों ऐसे ही एक बहरूपिया तथाकथित वकील की न्यायालय के बाहर वकीलों ने जमकर पिटाई भी कर दी थी। तथाकथित वकील के बारे में और कई तथ्य चौंकाने वाले आए  जानकारी किया गया तो इस व्यक्ति द्वारा जन सूचना के माध्यम से कई लोगों को अभी ब्लैकमेलिंग भी कर चुका हैं इस मामले में सम्मन पुर थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव से बात किया गया तो उन्होंने बताया एक पीड़ित व्यक्ति का आरोपी से रुपया दिलवाने का समय दिया गया है दूसरा पीड़ित व्यक्ति का तहरीर के आधार पर जांच की जाएगी जांच में जो बातें सत्य पाई जाएंगी विधिक कार्यवाही की जाएगी।