अम्बेडकरनगर :
मावेशियो का खेत में मिला अवशेष, इलाके मे सनसनी,अज्ञात पर केस दर्ज।।
।ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अंबेडकरनगर थाना क्षेत्र सम्मनपुर के शिबलीपुर गांव में खेत में जानवर के अवशेष मिलने से अफरातफरी मच गई। आननफानन पुलिस ने अवशेषों को जमीन में दफन करवा दिया। साथ ही मामले की जांच शुरू की है।शिबलीपुर गांव में चकरोड के किनारे खेत में रविवार सुबह ग्रामीणों ने जानवर के अवशेष पड़े देखे। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रधान ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। मौके पर जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदवाकर अवशेषों को दफन करवाया। पिछले तीन महीने के अंदर सम्मनपुर थाना क्षेत्र में अवशेष मिलने का यह तीसरा मामला है। इससे पहले दो बार सुल्तानगढ़ पुल के नीचे अवशेष मिले थे, लेकिन कठोर कार्रवाई न होने से एक बार फिर यह घटना हो गई। सीओ देवेंद्र मौर्य ने बताया कि मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोषियों का पता लगाकर जल्द कार्रवाई की जाएगी।