बुधवार, 19 मार्च 2025

अम्बेडकर नगर :पेड़ से लटकता मिला युवक शव,पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।||Ambedkar Nagar:The body of a youth was found hanging from a tree, police sent it for postmortem.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
पेड़ से लटकता मिला युवक शव,पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के थाना अहिरौली क्षेत्र नगहरा गांव के बाहर एक पेड़ पर 20 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटकता देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार थाना अहिरौली क्षेत्र 
नगहरा गांव के बाहर पेड़ से लटकता हुआ युवक शव मिलने से गॉव मे सनसनी फैल गई। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जुटी भीड़ से शिनाख्त कराई जिसकी पहचान प्रिंस पाठक पुत्र प्रेमचंद्र पाठक के रूप में हुई है।ग्रामीणों ने जब शव को देखा, तो आसपास के लोग मौके पर इक्कठा हो गए और पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पंचनामा की कार्रवाई करके पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।अहिरौली थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा।